Gippy Grewal And Jasmin Bhasin Film: गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मिन भसीन जल्द ही हनीमून में साथ नजर आने वाले हैं. जैस्मीन भसीन का पंजाबी तड़का देखने के लिए फंस बेकरार हुए बैठे हैं. हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट दर्शकों के बीच अनाउंस कर दी गई है. कॉमेडी और रोमांस से भरी फिल्म में जैस्मिन का बबली अंदाज देखने को मिलने वाला है. हाल ही में जैस्मीन भसीन ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर एक पोस्ट शेयर की है. जैस्मिन भसीन ने लिखा है कि- आइए हमारे साथ दिवाली मनाइए, आप सब हमें थिएटर में देखने जरूर आइएगा, हमारी फिल्म 25 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है.

 

इस फिल्म में जैस्मीन भसीन की जोड़ी गिप्पी ग्रेवाल के साथ जमी है. गिप्पी ग्रेवाल किसी परिचय के मोहताज नहीं वह पंजाब इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर है. फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल की होने वाली है जो शादी से पहले कभी अपने पिंड से बाहर ही नहीं निकला. और इस कहानी में शादी के बाद ये नया जोड़ा अकेले बाहर नहीं जाता बल्कि इनके हनीमून पर इनके साथ 16 लोगों का टब्बर एक साथ निकल पड़ता है.



 

फैंस इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बीते दिनों जब जैस्मिन भसीन ने पहली दफा सिंदूर लगाए और  चूढ़ा पहने तस्वीर शेयर की थी, तो फैंस को लगने लगा था कि कहीं अली गोनी और जैस्मिन भसीन की शादी तो नहीं हो रही, लेकिन जैसे-जैसे सेट से और तस्वीरें वायरल हुईं तब जाकर फैंस को समझ आया कि ये पूरा माजरा है क्या.

 

जैस्मिन भसीन पहली बार किसी पंजाबी फिल्म का हिस्सा बनने जा रही है. इस फिल्म से जैस्मिन भसीन बॉलीवुड जगत में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बता दें बिग बॉस 14 के बाद से जैस्मिन की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है. जैस्मिन भसीन के पास कई बड़े प्रोजेक्ट की लाइन लग गई है.