द कपिल शर्मा शो(The kapil Sharma Show) में जब भी कोई गेस्ट आता है तो अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ मज़ेदार किस्सों का ज़िक्र जरुर होता है. भूली बिसरी याद बन चुके वो किस्से सुनकर दर्शक जहां खूब इन्जॉय करते हैं तो वहीं कुछ किस्सों को जानकर हैरानी भी होती है. ऐसा ही किस्सा जग्गू दादा यानि जैकी श्रॉफ(Jackie Shroff) ने भी शेयर किया था जब वो कपिल के शो में बतौर गेस्ट पहुंचे. यकीन मानिए जब आप ये कहानी सुनेंगे तो हैरानी तो होगी ही लेकिन हंसते हंसते लोटपोट भी हो जाएंगे. 


घर पर आई गर्लफ्रेंड तो मां को भेजा बाहर


शो में पहुंचे जैकी श्रॉफ ने एक किस्सा शेयर किया था जो उनके स्कूल के दिनों से जुड़ा था. वो खुद के बड़े स्कूल में बढ़ते और उनकी एक गर्लफ्रेंड भी थी जो काफी अमीर थी. गर्लफ्रेंड को जैकी ने अपने बारे में बढ़ा चढ़ाकर बताया था और ये भी कि वो घर में अकेले रहते हैं. एक दिन जब उस लड़की ने जग्गू दादा के घर आने की बात कही तो उन्होंने अपनी मां को सारी बात बता दी और उन्हें आधे घंटे के लिए घर से बाहर नीचे अपनी सहेलियों से गप्पे लड़ाने के लिए भेज दिया. लेकिन जब ठीक आधे घंटे बाद जैकी श्रॉफ की मां वापस आईं तो देखिए क्या हुआ.



सेट पर पहुंचे जग्गू दादा तो हुई ज़बरदस्त कॉमेडी


वहीं सेट पर पहुंचे जैकी श्रॉफ ने कृष्णा अभिषेक संग भी खूब मस्ती की. यूं तो कृष्णा इस कॉमेडी चैट शो में सपना ब्यूटी पार्लर वाली लड़की का किरदार निभाते नज़र आते हें लेकिन वो जग्गू दादा की भी बेहतरीन नकल करते हैं. जब जैकी खुद स्टेज पर मौजूद थे तो उन्होंने कृष्णा को बुलवाकर उनसे अपने सामने खुद की नकल करवाई थी. और कृष्णा ने भी उन्हें बिल्कुल निराश नहीं किया था. कृष्णा ने जब उनकी जबरदस्त मिमिक्री की तो जैकी ने आगे बढ़कर उनका माथा चूम लिया था. 


ये भी पढ़ेंः रेत की रानी: Nora Fatehi की इन तस्वीरों को देख बोल उठेंगे 'मुझे होश में आने ना दो'