नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच अरबाज खान और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जॉर्जिया, अरबाज की शेविंग करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में जॉर्जिया बॉल को दीवार पर मार रही हैं और साफ नजर आ रहा है कि वह घर में रहकर कितना बोर हो रही हैं.
इसके बाद जॉर्जिया के दिमाग में एक आइडिया आता है और वह अरबाज खान के पास पहुंच जाती हैं जो उस वक्त सो रहे होते हैं और उनकी शेविंग कर देती हैं. अरबाज खुद को क्लीन शेव देखने के बाद थम दिखाकर जॉर्जिया की तारीफ करते हैं.
जॉर्जिया ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "बार्बर बनें या एक जंगली बनें? क्या कहते हैं?." दोनों का ये मजेदार वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अब तक हजारों की संख्या में लोग देख चुके हैं.
लॉकडाउन के बीच अरबाज खान और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंडरियानी एक साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं. अक्सर दोनों एक दूसरे के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. दोनों की जोड़ी को फैन्स भी काफी पसंद करते हैं. इससे पहले जॉर्जिया एक वीडियो में खाना बनाते नजर आई थी. उनके इस वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थी.
बता दें कि अरबाज खान आखिरी बार 'फिल्म दबंग 3' में नजर आए थे. उन्होने फिल्म में उन्होंने सलमान के भाई मक्खीचंद पांडे का किरदार अदा किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.
ये भी पढ़ें:
मिथुन चक्रवर्ती के पिता का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के चलते बंगलुरू में फंसे हैं अभिनेता
Coronavirus: मुंबई पुलिस ने नए मीम में लिया आलिया की तस्वीर का सहारा, लोगों से की ये अपील