Glance Live Fest: फील्ड पर मैच खेलते वक्त हमेशा इस गाने से शुरुआत करते थे वीरेंद्र सहवाग, किया खुलासा
Glance Live Fest: ग्लान्स लाइव फेस्ट का वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर हिस्सा बने थे. दोनों ने इस लाइव के दौरान ढेर सारी मस्ती की.
![Glance Live Fest: फील्ड पर मैच खेलते वक्त हमेशा इस गाने से शुरुआत करते थे वीरेंद्र सहवाग, किया खुलासा Glance Live Fest virender sehwag reveals he Always used to start with this song while playing matches on the field shoaib akhtar Glance Live Fest: फील्ड पर मैच खेलते वक्त हमेशा इस गाने से शुरुआत करते थे वीरेंद्र सहवाग, किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/04/36136f33dfb7921b78e06cd650f0e5af_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virender Sehwag Glance Live Fest: लॉक स्क्रीन प्लेटफॉर्म ग्लान्स पर लाइव फेस्ट का आगाज हो चुका है. ये तीन दिन का फेस्ट है जिसकी शुरुआत 3 जून को हुई है और ये 5 जून तक चलने वाला है. ग्लान्स लाइव फेस्ट में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर स्पोर्ट्स सेलेब्स शामिल हुए हैं. राजकुमार राव (Rajkummar Rao) भी इस फेस्ट का हिस्सा बनने वाले हैं. शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) हिस्सा बने थे. दोनों ने होस्ट के साथ ढेर सारी मस्ती की और अपने कई किस्से सुनाएं. जिनके बारे में शायद ही फैंस को पता होगा. सहवाग और शोएब के फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं था.
ग्लान्स लाइव फेस्ट में फैंस से लाइव सवाल पूछे जा रहे थे. जिनका जवाब उन्हें पोल की मदद से देना था. वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर को लेकर एक सवाल पूछा गया. जिसका कई फैंस ने सही जवाब दिया. इस जवाब के बाद सहवाग ने इससे जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया.
फील्ड पर गाना गाते थे सहवाग
शो के होस्ट ने सवाल पूछा- फील्ड पर खेलते वक्त गाना कौन गाता है? इस सवाल का सही जवाब वीरेंद्र सहवाग है. 64 प्रतिशत फैंस ने इस सवाल का सही जवाब दिया. वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि उनकी सॉन्ग लिस्ट पहले से डिसाइड नहीं होती थी. उस समय ड्रेसिंग रुम में जो गाने बजते थे वह फील्ड पर वही गाने गाते थे.
ये था फेवरेट गाना
सहवाग ने आगे बताया कि किशोर कुमार का मेरा एक फेवरेट गाना था- चला जाता हूं किसी की धुन में. उस गाने से ही मैं मैच की शुरुआत करता था. मगर कई बार ऐसा हुआ है कि क्योंकि ड्रेसिंग रुम में गाना बजता ही था. उन गानों में मुझे कोई इंटरेस्टिंग गाना मिल जाता था तो वह गुन गुनाता था.
इस लाइव सेशन के दौरान वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर ने ढेर सारी मस्ती की. जिसे सुनने के बाद लाइव ऑडियन्स भी हंसी से लोट-पोट हो गई होगी.
ये भी पढ़ें: Anusha Dandekar Baby: अनुषा दांडेकर ने गोद नहीं ली है बच्ची! पोस्ट वायरल होने के बाद खुद किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)