Goal Goa Movie: कई फिल्मों में अब तक हम गोवा की मस्ती, लोकेशन और गलियारों के दिल फेंक अंदाज को बहुत ही अच्छे तरीके से देख चुके हैं. लेकिन ये बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि गोवा के लोगों की रगों में फेंनी, फिश के अलावा फुटबॉल का भी नशा कूट-कूट कर भरा हुआ है. जी हां, बता दें वहां के लोगों में फुटबॉल का नशा किसी जुनूनियत से बिल्कुल भी कम नहीं नजर आता है. इसी जुनून को निर्देशिका लिजा हेडलॉफ ने गोल गोवा के जरिए दर्शकों के सामने प्रस्तुत कोशिश की है. 


फुटबॉल के धुरंधर कर रहे हैं गोल गोवा को प्रमोट


गोल गोवा एक घंटे की फीचर फिल्म है, जिसमें गोवा की पहली महिला कोच के संघर्ष और इस खेल को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के जुनून को बखूबी दिखाने की कोशिश की गई है. इस फिल्म में आज की युवा पीढ़ी की लड़कियों का फुटबॉल के प्रति पागलपन भी शानदार तरीके से दिखाया गया है. इस फीचर की सबसे बड़ी बात ये है कि फुटबॉल खेल जगत की दुनिया के महारथी कहे जाने वाले एडर्सन सैन्टाना, फेरनंदीन्हों, चेल्सी, नील मौपे, थॉमस, टचेल, ट्यरॉन मिंग्स, थॉमस पर्टी, ऐडम लालान और नेथन फेरगुसन जैसे धुरंधर प्रमोट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 






गोल गोवा को प्रमोट करने का नया तरीका


आजकल लोग कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीका लगा रहे हैं. ऐसे में इस फीचर फिल्म के प्रमोशन के लिए खिलाड़ीयों ने नयाब तरीका निकाला है. उनका कहना है कोरोना वैक्सीन के दो शॉट्स लें और फुटबॉल खेलें. ये कहा जाता है कि फुटबॉल खेलने के लिए गोवा में लोग कोई भी कीमत अदा करते हैं. ऐसे में टीकाकरण के लिए ये अनोखी पहल फुटबॉल के जरिए करके एक नई क्रांति लाई जा सकती है. 


यहां देखें गोल गोवा


सारे असल जिंदगी के खिलाड़ियों को फीचर फिल्म गोल गोवा में लिया गया है. इसे आप 28 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक डीडी नेशन पर देख पाएंगे. इसके अलावा इस फीचर फिल्म को यूके में बीटी स्पोर्ट्स पर भी टेलीकास्ट किया जाएगा.


ये भी पढ़ें..


Oscars 2022: भारत ने Vidya Balan की Sherni और Vicky Kaushal की Sardar Udham Singh पर खेला दांव, क्या ये फिल्में दिला पाएंगीं भारत को ऑस्कर?


Bigg Boss 15: Tejasswi Prakash और Karan Kundrra में बढ़ रही है नजदीकियां, एक दूसरे से शेयर की दिल की बात