'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'गोगी' ने मुंबई की जमीन पर सोकर गुजारी थी रातें
कभी जमीन पर सोने वाले समय शाह के पास आज सबकुछ है। महज 19 साल की उम्र में समय शाह ने नेम-फेम और पैसा सब कुछ हासिल कर लिया है.

शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हर किरदार अपने आप में अहम है और साथ ही शो के फैन्स हर किरदार को पसंद भी करते हैं. शो में टप्पू सेना का किरदार निभाने वाले सभी कलाकार इस बात को कई बार बता चुके हैं कि शो के बाहर भी उन्हें लोगों का खूब प्यार मिलता है. शो में गोगी का किरदार सबसे चुलबुला है.
आपको बता दें, गोगी का किरदार समय शाह निभाते हैं. समय शाह को ना सिर्फ फ्रेंड सर्किल में प्यार मिलता है बल्कि उनके घर में भी उन्हें किरदार के नाम से ही बुलाते हैं. समय ने रियल लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है. एक वक्त ऐसा भी था जब समय के पास घर में सोने के लिए बेड भी नहीं था.
समय शाह आज भी लाखों दिलों पर राज करते है. उनके रियल लाइफ का संघर्ष उतना की अहम है जितना की उनके शो मं उनका किरदार है. समय शाह ने महज 19 साल में ही वो सबकुछ हासिल कर लिया जिसे पूरा करने के लिए स्ट्रगलर्स को निराशा घेर लेती है. समय एक संघर्ष के दिनों में फर्श पर सोते थे.
View this post on Instagram
समय ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ‘उन्होंने काफी दिक्कतों का सामना किया है, लेकिन समय ने अपनी दिक्कतों को कभी अपने सपनों के बीच नहीं आने दिया. जमीन पर रातें गुजरथी थीं तो नींद नहीं आती थी. कई बार ऐसा भी होता था कि पूरी रात करवटें बदलने में ही कट जाती थी, लेकिन इसी हालात में उन्हें हर सुबह काम की तलाश में निकलना पड़ता था.’
View this post on Instagram
समय आगे कहते है कि, काफी संघर्ष के बाद साल 2008 में गोगी उर्फ समय शाह को तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मिला. इस शो से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले शाह आज गोगी के नाम से ही जाने जाते हैं. समय चाहते थे कि मुंबई में उनका बड़ा घर हो और उनका अपना वॉर्डरॉब हो और देखिए साल 2017 में समय का सपना पूरा हुआ. सूत्रों के अनुसार समय शाह करीब 1.48 करोड़ रुपये के घर में रहते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

