एक्सप्लोरर
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की गोकुलधाम सोसायटी में नहीं है कोई फ्लैट, केवल बालकनी का सेट किया गया है तैयार, यहां होती है इनडोर शूटिंग
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की गोकुलधाम सोसायटी का पूरा सेट मुंबई के ही गोरेगांव में बनी फिल्म सिटी में तैयार किया गया है. लगभग 12 साल पहले इस सेट को बनवाया गया था.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की गोकुलधाम सोसायटी में नहीं है कोई फ्लैट, केवल बालकनी का सेट किया गया है तैयार, यहां होती है इनडोर शूटिंग Gokuldham Society of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah does not have any flat, only balcony set is ready, indoor shooting takes place here Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की गोकुलधाम सोसायटी में नहीं है कोई फ्लैट, केवल बालकनी का सेट किया गया है तैयार, यहां होती है इनडोर शूटिंग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/12215949/gokuldham-society-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Source - Instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के किरदार जितने लोकप्रिय हैं उतनी ही चर्चित इस शो में गोकुलधाम सोसायटी(Gokuldham Society) भी हो चुकी है. जिसके बारे में भी दर्शक और इस शो के फैंस ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. अक्सर गोकुलधाम सोसायटी के कम्पाउंट का हिस्सा ही शो में नज़र आता है. ज्यादातर शूटिंग इसी हिस्से में की जाती है जबकि बाकी हिस्से को नहीं दिखाया जाता.
कहां पर बना है सेट
आपको बता दें तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की गोकुलधाम सोसायटी का पूरा सेट मुंबई के ही गोरेगांव में बनी फिल्म सिटी में तैयार किया गया है. लगभग 12 साल पहले इस सेट को बनवाया गया था. और आज भी इसकी ज्यादातर शूटिंग यहीं पर होती है. बीच में इस सोसायटी का रेनोवेशन भी किया जा चुका है जिस पर एपिसोड्स की एक सीरीज़ ही बना दी गई थी.
केवल बाहरी हिस्से में ही होती है शूटिंग
source - Instagram
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सेट पर केवल कम्पाउंड और बालकनी के हिस्सों की ही शूटिंग की जाती है. यानि आउटडोर शूटिंग करनी हो तो इस सेट पर ही होती है. यहां केवल बालकनी और कम्पाउंड का ही निर्माण किया गया है. जबकि यहां कोई फ्लैट है ही नहीं. हालांकि शो में दिखाया जाता है कि यहां हर सदस्य का फ्लैट है लेकिन ऐसा नहीं है. हालांकि यहां एक ग्राउंड और मंदिर का सेट भी तैयार किया गया है.
कहां होती है इनडोर शूटिंंग
तस्वीर - साभार सोशल मीडिया
अक्सर शो में जेठालाल, भिड़े, अय्यर, पोपटलाल, सोढ़ी, डॉ. हाथी, तारक मेहता के घर के अंदर के हिस्से भी नज़र आते हैं लेकिन उनकी शूटिंग यहां होती ही नही हैं. जी हां...मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वो सेट कांदिवली में बनाए गए हैं जहां इनडोर शूटिंग की जाती है. यानि जब भी किसी के घर के अंदर का शॉट लिया जाता है तो शूटिंग कांदिवली में होती हैं. पिछले 12 सालों से लगातार इस सेट पर हलचल देखी जाती हैं लेकिन लॉकडाउन का समय ऐसा रहा जब यहां कोई नज़र नहीं आया था. लेकिन गोकुलधाम में रौनक फिर से लौट आई है. और अब ये सोसायटी एक बार फिर गुलज़ार नज़र आ रही है.
ये भी पढ़ें ः एक ही स्टेज पर Sapna Choudhary के साथ Rakhi Sawant का धमाकेदार डांस, देखें किस पर कौन रहा भारी?
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की गोकुलधाम सोसायटी में नहीं है कोई फ्लैट, केवल बालकनी का सेट किया गया है तैयार, यहां होती है इनडोर शूटिंग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/12220014/gokuldham-society-4.jpg)
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की गोकुलधाम सोसायटी में नहीं है कोई फ्लैट, केवल बालकनी का सेट किया गया है तैयार, यहां होती है इनडोर शूटिंग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/19063051/pjimage-41.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)