Golden Globe Awards 2024 LIVE: लिली ग्लैडस्टोन ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, 'ओपेनहाइमर' को मिला बेस्ट फिल्म का गोल्डन ग्लोब
Golden Globe Awards 2024 LIVE:अमेरिका में 81वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2024 का आगाज हो गया है. भारत में भी आज सुबह अवॉर्ड्स का प्रीमियर हुआ है. इससे जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां बने रहिए.
LIVE
![Golden Globe Awards 2024 LIVE: लिली ग्लैडस्टोन ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, 'ओपेनहाइमर' को मिला बेस्ट फिल्म का गोल्डन ग्लोब Golden Globe Awards 2024 LIVE: लिली ग्लैडस्टोन ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, 'ओपेनहाइमर' को मिला बेस्ट फिल्म का गोल्डन ग्लोब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/59574a05373e84a4e686e53d41a307d21704648929321209_original.jpg)
Background
Golden Globe Awards 2024 LIVE: 81वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आगाज हो गया है. ये अवॉर्ड्स दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक माने जाते हैं. इस बार के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आयोजन अमेरिका के कैलिफोर्निया में हो रहा है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के 81वें एडिशन को अमेरिकी स्टैंड-अप कॉमेडियन जो कोय द्वारा होस्ट किया जा रहा है. दिलचस्प बात ये है कि इस बार कईं कैटेगिरी में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन बार्बी और ओपेनहाइमर को हासिल हुए हैं.
भारत में कब और कहां देखें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स
बता दें कि गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स अमेरिका में सीबीएस नेटवर्क पर 7 जनवरी को टेलिकास्ट हुए और दुनिया भर में पैरामाउंट+ पर भी प्रसारित हुए. इवेंट 01:00 GMT पर शुरू हुआ इसका सीधा प्रसारण कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स स्थित बेवर्ली हिल्टन होटल से किया जा रहा है. भारत में इसका प्रसारण भारतीय मानक समय पर 8 जनवरी, 2024 को सबुह 6.30 बजे से होगा. ये अवॉर्ड फंक्शन लायंसगेट प्ले पर सीधा देखा जा सकता है. गौरतलब है कि एचएफपीए यानी हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन के साल 2023 में भंग होने के बाद ये पहला गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड समारोह हो रहा है.
'बार्बी’ और 'ओपेनहाइमर' को मिले हैं सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
ग्रेटा गेरविग की ‘बार्बी’, नौ नॉमिनेशनंस के साथ अवॉर्ड्स की लिस्ट में सबसे आगे चल रही है. बार्बी ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर $1.44 बिलियन (£1.14 मिलियन) कमाए, उसी दिन 'ओपेनहाइमर' रिलीज़ हुई, जिसने $953 मिलियन (£755 मिलियन) कमाए और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में इसे आठ नॉमिनेशन हासिल हुए हैं.
किसे मिले कितने नॉमिनेशन?
मार्टिन स्कोर्सेसे की किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में सात नॉमिनेशन मिले हैं. पुअर थिंग्स को भी सात कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया है. सेलीन सॉन्ग के निर्देशन में बनी पहली फिल्म पास्ट लाइव्स को पांच नामांकन मिले हैं। यह अमेरिका में रहने वाली एक महिला की कहानी है जो उस आदमी के साथ फिर से जुड़ती है जो स्कूल में उसका सबसे अच्छा दोस्त था जब वह दक्षिण कोरिया में बड़ी हो रही थी. लियोनार्ड बर्नस्टीन की बायोपिक मेस्ट्रो, कोर्ट रूम ड्रामा एनाटॉमी ऑफ ए फ़ॉल और मई दिसंबर के लिए चार नॉमिनेशन हासिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें:-तुनिषा शर्मा की डेथ एनिवर्सरी पर Sheezan Khan ने क्यों शेयर नहीं किया पोस्ट? एक्टर ने बताई इसके पीछे की वजह
Golden Globe Awards 2024 LIVE: 'ओपेनहाइमर' ने जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड
गोल्डन ग्लोब्स 2024 में ओपेनहाइमर ने कई अवॉर्ड झटक लिए हैं. वहीं अब इस फिल्न में बेस्ट पिक्चर - ड्रामा का अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
Golden Globe Awards 2024 LIVE: लिली ग्लैडस्टोन ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड किया अपने नाम
लिली ग्लैडस्टोन ने किलर्स ऑफ द फ्लावर मून में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रे का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
And the #GoldenGlobes award for Best Female Actor – Motion Picture – Drama goes to... Lily Gladstone for their role on Killers of the Flower Moon! Congrats! 🎉 pic.twitter.com/BrkkBmfa6V
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 8, 2024
Golden Globe Awards 2024 LIVE: 'सक्सेशन' को मिला बेस्ट ड्रामा सीरीज़ का अवॉर्ड
'सक्सेशन' को एक और अवॉर्ड हासिल हुआ है. इसने अब बेस्ट ड्रामा सीरीज़ का अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
She's done it! Congratulations Sarah Snook, you're taking home the 🏆 for Best Television Female Actor – Drama Series! #GoldenGlobes pic.twitter.com/Y8L6yNgwa8
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 8, 2024
Golden Globe Awards 2024 LIVE: सारा स्नूक ने 'सक्सेशन' के लिए जीता अवॉर्ड
सारा स्नूक ने 'सक्सेशन' में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए टेलीविजन सीरीज, ड्रामा कैटेगिरी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया.
Golden Globe Awards 2024 LIVE: द बियर को मिला बेस्ट टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडी का अवॉर्ड
बेस्ट टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडी के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार द बियर को दिया गया. इस सीरीज ने एबॉट एलीमेंट्री, जूरी ड्यूटी, बैरी, टेड लासो और ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग को हराया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)