Golden Globe Awards 2024: बेस्ट फिल्म बनी ‘ओपेनहाइमर’, बेस्ट डायरेक्टर सहित ये पांच अवॉर्ड किए अपने नाम
Golden Globe Awards 2024: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024 में क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ ने अपना परचम लहरा दिया. इस फिल्म ने बे्स्ट मूवी से लेकर बेस्ट डायरेक्टर तक कईं कैटेगिरी में पांच अवॉर्ड झटक लिए.
Golden Globe Awards 2024: अपनी रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली किस्टोफर नोलन की "ओपेनहाइमर" ने 81वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में भी गर्दा उड़ा दिया. इस फिल्म ने डायरेक्टर से लेकर बेस्ट फिल्म सहित पांच गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अपने नाम कर लिए. चलिए यहां जानते हैं "ओपेनहाइमर" ने किस-किस कैटेगिरी में अवॉर्ड हासिल किए हैं.
‘ओपेनहाइमर’ ने पांच गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अपने नाम किए
‘ओपेनहाइमर’ को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में 8 नॉमिनेशन हासिल हुए थे जिनमे से इसने पांच में अवॉर्ड अपने नाम कर लिए. इसी के साथ इस फिल्म ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024 में अपना खूब दबदबा बनाया. ‘ओपेनहाइमर’ने जिन कैटेगिरी में पुरस्कार हासिल किए हैं उनमें
- बेस्ट डायरेक्टर के लिए क्रिस्टोफर निलोन ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अपने नाम किया.
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन मोशन पिक्चर कैटेगिरी में ‘ओपेनहाइमर’ के लिए रॉबर्ट डाउनी ने अवॉर्ड जीता
- बेस्ट एक्टर इन मोशन पिक्चर ड्रामा का अवॉर्ड भी ‘ओपेनहाइमर’ के लिए सिलियन मर्फी ने अपने नाम किया.
- बेस्ट स्कोर मोशन पिक्चर कैटेगिरी में भी ‘ओपेनहाइमर’ के लिए लुडविग गोरान्सन को जीत मिली.
- गोल्डन ग्लोब्स 2024 में ओपेनहाइमर को बेस्ट पिक्चर ड्रामा का भी अवॉर्ड हासिल हुआ.
अवॉर्ड से नवाजे जाने के बाद इमोशनल दिखे क्रिस्टोफर नोलन
अवॉर्ड से नवाजे जाने के बाद ओपेनहाइमर डायरेक्टर, क्रिस्टोफर नोलन इमोशनल नजर आए. इस दौरान उन्होंने स्टेज पर स्पीच में कहा, "धन्यवाद, गोल्डन ग्लोब्स. मैं इससे पहले मंच पर केवल अपने प्रिय मित्र हीथ लेजर की ओर से इनमें से एक पुरस्कार स्वीकार करने के लिए गया था. और यह मेरे लिए कॉम्पलीकेटेड और चुनौतीपूर्ण था." और बोलने के बीच में, मैंने ऊपर देखा और रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने मुझ पर नज़र डाली और मुझे प्यार और समर्थन की नज़र दी, वही नज़र अब वह मुझे दे रहे हैं वही प्यार और सपोर्ट. इसलिए, मैंने सोचा कि इसे अपने लिए स्वीकार करना आसान होगा."
Congratulations on your 🏆 WIN 🏆 for Best Director – Motion Picture, Christopher Nolan!
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 8, 2024
Watch the #GoldenGlobes LIVE on @CBS and @paramountplus NOW! pic.twitter.com/JH9i5iRpXd
ओपेनहाइमर के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने पर मर्फी ने क्या कहा?
ओपेनहाइमर स्टार सिलियन मर्फी ने ओपेनहाइमर के लिए बेस्ट मेल एक्टर मोशन पिक्टर की गोल्डन ग्लोब्स ट्रॉफी जीती है. मर्फी ने निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की परमाणु बम बनाने की कहानी में जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर की भूमिका निभाई थी. ग्लोब्स ट्रॉफी स्वीकार करते समय अभिनेता ने नोलन को धन्यवाद दिया. मर्फी ने कहा, "मैं एक दूरदर्शी निर्देशक, एक मास्टर के हाथों में था. "
You're a #GoldenGlobes winner! Congrats on winning Best Male Actor – Motion Picture – Drama for your role in Oppenheimer, Cillian Murphy! 🥳 pic.twitter.com/Uk9elJsRO1
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 8, 2024
क्या है ओपेनहाइमर की कहानी?
क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर एक बायोग्राफी ड्रामा फिल्म है. इसमें अमेरिकीक साइंटिस्ट जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की कहानी दिखाई गई है. उन्हें परमाणु बम का जनक कहा जाता है. इस फिल्म में ओपेनहाइमर के लीड में अमेरिकी सेना के लिए ट्रिनिटी कोड से दुनिया के पहले परमाणु टेस्ट की कहानी दिखाई गई है.