(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Good Bye 2021: Sidharth Shukla से लेकर Dilip Kumar तक ने 2021 में कहा दुनिया को अलविदा, लिस्ट में ये बड़े नाम भी शामिल
Stars We Lost In 2021: सिद्धार्थ शुक्ला ( Sidharth Shukla) ने जब 2021 में दुनिया को अलविदा कहा तो उनके फैंस के लिए ये किसी सदमे से कम नहीं था. सिद्धार्थ के अलावा कई सेलेब्स का इस साल निधन हुआ.
Celebs Died In 2021: साल 2021 बॉलिवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) के लिए काफी चुनौती भरा साबित रहा. इस साल कई बड़े दिग्गज अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया. किसी ने अपने चार्म से लोगों को दिवाना बनाया था तो किसी ने अपने हुनर से फैंस का दिन धड़काया था..वैसे कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्मी दुनिया बेहद अजीब और रंगीन है. यहां चमकना इतना आसान नहीं और एक बार चमके तो मरने के बाद भी हर एक के दिल में धुंधली छाप छूट ही जाती है.. इस लिस्ट में देखिए वो स्टार्स जिन्होनें साल 2021 में दुनिया को अलविदा कह दिया.
दीलीप कुमार ( Dilip Kumar)
70 के दशक के नामचीन अभिनेताओं में से एक थे दीलीप साहब (Dilip Kumar). इनकी फिल्मों की टिकटें बिकने से पहले ही ब्लैक में बिक जाती थी. 98 साल की उम्र में दीलीप साहाब (Dilip Kumar Died In 95 Age) सबको अलविदा कह गए. 5 दशको से इनका चार्म बॉलिवुड में चलता आया है. और यकिनन आगे भी इनके हुनर की वो छाप लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी.
अनुपम श्याम (Anupam Shyam)
टीवी इंडस्ट्री में अपने खौफनाक अंदाज से लोगों को अपना कायल बनाने वाले अनुपम श्याम (Anupam Shyam) जिन्हें सजन सिंह के नाम से भी जाना जाता था उन्होंने भी साल 2021 में दुनिया को अलविदा कह दिया. इनका दबदबा और इनके बोलने का अंदाज सबसे हटके था. और शायद यही वो वजह है जो आज भी लोगों के दिलों में वो जिंदा है.
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)
2 सितंबर को जब सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) के गुजर जाने की खबर अखबारों में छपी तो लोंगो को इस बात पर यकीन नहीं हुआ. सिद्धार्थ (Sidharth) अपने करियर के पीक पर चल रहे थे. उनकी और शहनाज (Shehnaaz Gill) की जोड़ी को दशर्को को भरपूर प्यार मिल रहा था. लेकिन जिंदगी ने एक ऐसा खेल खेला की सिडनाज (Sidnaaz) के सिड की जिंदगी का सफर खत्म हो गया.
सुरेखा सिकरी (Surekha Sikri)
नैशनल अवार्ड जैसा सम्मान मिला..दादी सा का दर्जा मिला..लेकिन शायद जिंदगी का सफर बस इतना ही था. 75 साल की उम्र में 16 जुलाई को दादीसा उर्फ सुरेखा सिकरी (Surekha Sikri) ने अलविदा कह दिया. आखरी वक्त तक वो काम करती रहीं. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक उन्होनें अपनी कला की छाप छोड़ी है.
राजीव कपूर (Rajiv Kapoor)
कपूर खानदान को राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) की मौत के बाद काफी बड़ा झटका लगा. 9 फरवरी को हार्ट अटैक के कारण ऱाजीव कपूर (Rajiv Kapoor) का देहांत हुआ था. राजीव ने साल 1983 में फिल्म एक जान हैं हम से बॉलिवुड में कदम रखा था लेकिन उन्हें फेम राम तेरी गंगा मैली से मिला.