साल 2020 को पूरी दुनिया में कोरोना वायरस और उसके कहर की वजह से याद किया जाएगा. भारत में भी कोरोना संक्रमण ने काफी कोहराम मचाया. देश में करोड़ों लोगों को कोविड ने अपनी चपेट में लिया,यहां तक की बॉलीवुड की कई बड़ी सेलिब्रिटी भी कोरोना से बच नहीं पाई. बच्चन परिवार से लेकर वरूण धवन, रकुल प्रीत सिंह तक कई बड़ी हस्तियां कोविड पॉजिटिव पाए गए. आइए जानते हैं किन सेलिब्रिटी को कोरोना ने अपना शिकार बनाया.
अमिताभ बच्चन: बच्चन परिवार में सबसे पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोविड पॉजिटिव पाये गए थे. उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर खुद के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी शेयर की थी. कई दिन इलाज कराने के बाद वह कोरोना को हराकर घर लौट आए थे.
अभिषेक बच्चन: अमिताभ बच्चन के साथ ही अभिषेक बच्चन भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें भी नानवटी अस्पताल में एडमिट कराया गया था. अमिताभ, अभिषेक के अलावा ऐश्वर्या और अराध्या भी कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. फिलहाल ये सब कोरोना के इलाज के बाद अब पूरी तरह ठीक हैं.
वरुण धवन: वरुण धवन ने 7 दिसंबर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर खुद इस बात की जानकारी दी थी कि वो कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वरुण ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी और अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. वरुण ने पोस्ट में कैप्शन भी लिखा था कि महामारी के दौर में जैसे ही मैं काम पर लौटा, मैं कोरोना से संक्रमित हो गया.
रकुल प्रीत सिंह: रकुल प्रीत सिंह का नाम पहले ड्रग रैकेट में आया था और फिर वह कोरोना से संक्रमित हो गई थी. यानी साल 2020 रकुल प्रीत सिंह के लिए काफी अनलकी रहा.
कति सेनन: कृति सेनन भी बॉलीवुड की उन सेलिब्रिटी में शामिल हैं जिन्हे कोविड -19 ने अपना शिकार बनाया. वह चंड़ीगढ़ में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही थीं उसी दौरान वह कोरोना संक्रमित हो गई थीं.
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने यह बात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताई थी. अर्जुन के साथ ही मलाइका अरोड़ा भी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई थीं. मलाइका ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘ मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है, मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और स्वस्थ और मजबूत बनकर ही रहूंगी.’
नीतू कपूर: चंड़ीगढ़ में अपनी अपकमिंग फिल्म जुग-जुग जियो की शूटिंग कर रही नीतू कपूर की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इस बारे में बताया था. बाद में उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए चंड़ीगढ़ से मुंबई लाया गया था.
कनिका कपूर: बॉलीवुड में कोरोना की चपेट में आने वाली सबसे पहली सेलिब्रिटी, सिंगर कनिका कपूर थीं. वह लंदन से भारत आई थीं. जिसके बाद उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. कनिका के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद काफी विवाद हुआ था. लखनऊ के पीजीआई में कई दिन एडमिट रहने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.
ये भी पढ़ें
श्रुति सेठ को करानी पड़ी इमर्जेंसी सर्जरी, सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखकर दी जानकारी