Goodbye 2021: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने Salman Khan और Akshay Kumar को भी छोड़ा पीछे, Google ने खुद बताई वजह
Google Most Searched Indian Film: 2021 खत्म होने वाला है, ऐसे में सर्च इंजन गूगल ने इस साल की सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. जानें लिस्ट में किसने मारी बाजी?
Google Most Searched Indian Film: साल 2021 खत्म होने में कुछ ही दिन बचे है. ऐसे में दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने इस साल की सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. खैर अगर आपको लग रहा होगा कि इस लिस्ट में टॉप पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सूर्यवंशी (Sooryavanshi) या फिर सलमान खान (Salman Khan) की अंतिम रही होगी तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं.
इस साल जो सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च की गई, वो फिल्म थी सूर्या की जय भीम. जी हां इस लिस्ट में टॉप पर सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्म नहीं बल्कि सूर्या की फिल्म जय भीम टॉप पर है. तमिल सुपरस्टार सूर्या की फिल्म जय भीम (Jai Bhim) इस साल की सबसे हिट फिल्म रही है. फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी और इसे लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया है. वहीं गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली दूसरी फिल्म थी बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह. शेरशाह फिल्म कारगिल हीरो बिक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी.
वहीं, सलमान खान की राधे इस लिस्ट में तीसरा नंबर मिला है. इस फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी नजर आई थीं. एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) को चौथा नंबर मिला है. फिल्म में खिलाड़ी कुमार के साथ वाणी कपूर थीं. ये फिल्म भले ही इस साल सर्च की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हो, लेकिन आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए अक्षय ने जो अमाउंट फीस के लिए चार्ज की थी, वो बॉलीवुड में साल की सबसे ज्यादा चार्ज्ड फीस मानी गई.
गूगल की टॉप सर्च लिस्ट में 5वें नंबर पर है मार्वल की एटर्नल्स
वहीं मार्वल स्टूडियोज की फिल्म एटर्नल्स (Eternals) इस लिस्ट में शामिल होने वाली टॉप रैंक की विदेशी फिल्म है. एटर्नल्स को पांचवा नंबर मिला है. साउथ स्टार थलापति विजय की सुपरहिट फिल्म मास्टर (Master) को लिस्ट में छठा नंबर मिला है. गूगल पर सबसे अधिक सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) भी शामिल है. जिसे सातवां रैंक दिया गया है. वहीं गॉडजिला वर्सेज किंग इस लिस्ट में शामिल होने वाली दूसरी विदेशी फिल्म है. इसे आठवां नंबर दिया गया है.
लिस्ट में आखिरी नंबर पर है 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया'
मोहनलाल की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) को लिस्ट में नौवां नंबर मिला है. फिल्म का डायरेक्शन जीतू जोसेफ ने किया है. अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा जैसे स्टार्स से सजी फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया भी इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुई है. इसे लिस्ट में दसवां रैंक दिया गया है.