बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने गोरखपुर की एक छात्रा के दोनों पैरों कराने में मदद की है. लड़की के पैरों का ऑप्रेशन सफल रहा है जिसके बाद सोमवार को घर पहुंचकर छात्रा ने सोनू सूद के प्रति आभार व्यक्त किया है. छात्रा ने बताया कि वह पहले से काफी ठीक है साथ ही आगे का इलाज भी जारी है जो कि महानगर के एक निजी अस्पताल में होगा.


घर पहुंचने के बाद उत्साहित छात्रा प्रज्ञा ने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक 45 दिन बाद वह एक बार फिर से चल सकेगी. सोनू सूद का आभार ज्ञापित करते हुए उसने कहा कि ऐसा सिर्फ उन्हीं की वजह से संभव हो सका है. गौरतलब है कि प्रज्ञा लॉकडाउन से एक महीने पहले एक दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गई थी. उसके दोनों घुटने की हड्डी टूट गई थीय. उसने शहर के एक निजी अस्पताल में दिखाया, जहां पर डॉक्टर ने ऑपरेशन की बात कहते हुए डेढ़ लाख रुपये का इंतजाम करने को कहा.


छात्रा के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह उसने अपनों से लेकर राजनीतिक लोगों से संपर्क साधा, लेकिन उसे हर जगह निराशा मिली. इस बीच छात्रा ने अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट किया और उधर से जवाब मिला कि दिल्ली आओ डॉक्टर से बात हो गई है. इसके बाद छात्रा अपनी मां के साथ दिल्ली पहुंच गई है. जहां सोनू सूद की टीम पहले ही दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद थी. छात्रा के पहुंचते ही टीम उसे लेकर गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल गई, जहां उसका सफल ऑपरेशन हुआ.