Bigg Boss 14 में हिस्सा बनने को लेकर ‘गोरी मेम’ ने वीडियो शेयर कर बताया सच, सौम्या टंडन ने यूं दिया जवाब
सौम्या टंडन के 'भाभी जी घर पर हैं' सीरियल छोड़ने के बाद ये कहा जा रहा था कि उन्होंने शो बिग बॉस की वजह से छोड़ा है. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके सौम्या टंडन ने यूं दिया जवाब.
'भाभी जी घर पर हैं' की ‘गोरी मेम’ सौम्या टंडन जानी मानी एक्ट्रेस हैं. अनीता भाभी के रूप में वो घर-घर में पसंद की जाती हैं. इंडिपेंडेंट वुमेन के इस किरदार में उनकी खूब तारीफ होती रही है, लेकिन अब वो ये कंटिन्यू नहीं करना चाहतीं. सीरियल में सौम्या टंडन को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी, लोगों ने उनके किरदार को खूब पसंद किया था. सौम्या ने सीरियल से ब्रेक ले लिया है, इसके पीछे वजह एक बड़े रिएलिटी शो को कारण माना जा रहा है. एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने अपने किरदार से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
सूत्रों के मुताबिक दावा किया जा रहा था कि कि सौम्या बिग बॉस 14 में एंट्री लेने जा रही है. सौम्या टंडन ने इसी बात को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर तमाम अटकलबाजियों को खारिज कर दिया है. एक्ट्रेस का कहना है कि वो बिग बॉस के नए सीजन का हिस्सा नहीं बनेंगी.
सौम्या टंडन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बैठी हुईं और है और मुस्कुरा रही हैं. साथ ही बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है. सौम्या इशारों-इशारों में अटकलों पर कहती हैं कि वो शो में नहीं जा रहीं. सौम्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं बिग बॉस में...ना. तो प्लीज इस बारे में अटकलें लगाना और लिखना बंद करें. मैं नहीं जा रही हूं. उनकी पोस्ट पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं और लगातार कमेंट कर रहे हैं.