बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के बाद गोविंदा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. गोविंदा के बेटे यशवर्धन ने खुद एबीपी न्यूज़ को बताया था कि उनके पिता कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. गोविंदा की पत्नी ने ईटी टाइम्स से बातचीत में बताया कि उन्हें कोरोना के लक्षण पहले से थे. हालांकि उन्होंने समय के साथ ही खुद को क्वारनटीन कर लिया था.


सुनीता ने बताया, 'गोविंदा ने खुद को जूहू वाले बंगले में क्वारनटीन कर लिया था और फ्लैट में नहीं थे जो बंगले के ठीक सामने है. हमारे बच्चे नर्मदा और यशवर्धन फ्लैट में हैं. उन्हें पहले से ही कोरोना के लक्षण थे. उन्हें जुकाम था और सूंघने के साथ जुबान का स्वाद भी चला गया था तो हमने उनका टेस्ट करवाना ही ठीक समझा हालांकि उन्हें बुखार जैसा कुछ नहीं था.'


सुनीता ने कहा, 'सबसे अच्छी बात है कि वह खाना ठीक-ठाक खा रहे थे. अभी उनके बदन में हल्का दर्द और जुकाम है.'


अभी कुछ समय पहले सुनीता भी कोरोना संक्रमित हो गई थी. उन्होंने कहा कि, 'लगता है मुझे कोरोना कोलकाता में हुआ था. मैं और गोविंदा वहां एक चैनल के शो के लिए गए थे. वहां हल्की भीड़ थी और लोग भी काफी करीब-करीब खड़े थे.'


सुनीता ने आगे बताया कि मुंबई आने के बाद मुझे हल्के लक्षण तो नजर आए थे तो मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें मैं पॉजिटिव पाई गई थी. खैर, अब तो मैं बिल्कुल फिट हो चुकी हूं और मुझे किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है अब बस गोविंदा ठीक हो जाएं.


ये भी पढ़ें-


राम सेतु: अक्षय के अलावा 45 जूनियर आर्टिस्ट भी हुए कोरोना पॉजिटिव


Parveen Babi ने लगाया था Amitabh Bachchan पर आरोप- वह मुझे जान से मारना चाहते हैं