Ritu Shivpuri: अब ऐसी दिखती हैं 'लाल दुप्पट्टे' वाली एक्ट्रेस, 'आंखें' की रिलीज के 29 साल बाद भी हैं इतनी ज्यादा खूबसूरत
Ritu Shivpuri Photos: रितु शिवपुरी (Ritu Shivpuri) के फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के पीछे की एक वजह ये भी थी कि रितु को बॉलीवुड में काम करने के तरीके से परेशानी थी.
![Ritu Shivpuri: अब ऐसी दिखती हैं 'लाल दुप्पट्टे' वाली एक्ट्रेस, 'आंखें' की रिलीज के 29 साल बाद भी हैं इतनी ज्यादा खूबसूरत Govinda co-actress in Aankhen Ritu Shivpuri, Where is she now Ritu Shivpuri: अब ऐसी दिखती हैं 'लाल दुप्पट्टे' वाली एक्ट्रेस, 'आंखें' की रिलीज के 29 साल बाद भी हैं इतनी ज्यादा खूबसूरत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/f42810b43a8d18af246a3f33fe66a3a5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ritu Shivpuri Facts: 29 साल पहले एक फिल्म आई थी जिसका नाम 'आंखें' (Aankhen) था. इस फिल्म का एक गाना 'लाल दुप्पटे वाली' काफी फेमस हुआ था. इस गाने में गोविंदा (Govinda) के साथ जिस एक्ट्रेस को आपने देखा होगा, उसका नाम रितु शिवपुरी (Ritu Shivpuri) था. बता दें कि आंखें के बाद भी रितु ने कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन वो फ्लॉप साबित हुईं. फ्लॉप फिल्मी करियर से परेशान होकर आखिरकार रितु फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गईं.
वैसे, रितु के फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के पीछे कुछ अन्य वजह भी थीं जैसे कि रितु को बॉलीवुड में काम करने के तरीके से परेशानी थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनका कास्टिंग काउच से कभी सामना नहीं हुआ लेकिन इंडस्ट्री के लोग उनसे कई बार फोन करके कहते थे कि इस फिल्म में काम करना है तो चलो बताओ आज कहां मिलना है? ये सब तरीके रितु को बिलकुल रास नहीं आते थे. इसलिए उन्होंने फिल्मों में काम करना ही बंद कर दिया.
View this post on Instagram
रितु ने इसके बाद शादी कर अपना घर बसा लिया और अपनी फैमिली लाइफ में व्यस्त हो गईं. शादी के काफी साल बाद रितु ने टीवी के जरिए कमबैक करने की कोशिश की और कुछ टीवी सीरियलों में काम किया. रितु के मुताबिक, वो देर रात शूटिंग करके लौटती थीं तो पति सो चुके होते थे. ऐसे में उन्हें लगता था कि वो परिवार के साथ ठीक नहीं कर रही हैं. इसलिए उन्होंने टीवी शो भी छोड़ दिए. रितु ने जूलरी डिजाइनिंग में हाथ आजमाया और अब वह इस प्रोफेशन से काफी खुश हैं.
रितु अक्सर अपने जूलरी डिजाइन सोशल मीडिया के जरिए शोकेस करती हैं. वैसे आपको बता दें कि 47 साल की रितु काफी ग्लैमरस हैं और ये कहना गलत नहीं होगा कि वक्त के साथ उनकी खूबसूरती और ज्यादा ही बढ़ गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)