90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक नीलम (Neelam Kothari Soni) ने 1984 में आई फिल्म 'जवानी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वह 1986 में आई फिल्म इल्जाम में गोविंदा क अपोजिट नज़र आईं और दोनों की जोड़ी बॉलीवुड पर छा गई. इसके बाद नीलम लव 86, सिंदूर, खुदगर्ज, हत्या, फर्ज की जंग, ताकतवर, दो कैदी, आग ही आग, पाप की दुनिया, खतरों के खिलाड़ी जैसी कई फिल्मों में नज़र आईं.
इन फिल्मों के जरिए नीलम ने बॉलीवुड में पहचान बनाई लेकिन गोविंदा के साथ 14 फिल्मों में काम करने के चलते वह सुर्खियों में आ गईं. इस दौरान दोनों अफेयर के चलते भी सुर्खियों में रहे. गोविंदा नीलम से शादी करना चाहते थे लेकिन ये संभव नहीं हो सका. दरअसल, गोविंदा की मां ने नीलम के साथ उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था इसलिए दोनों की शादी नहीं सकी और इनका प्यार अधूरा रह गया. इसके बाद सन 2000 में नीलम ने बिजनेसमैन ऋषि सेठिया से शादी कर ली लेकिन जल्द ही दोनों का तलाक हो गया.
इसके 11 साल बाद 2011 में नीलम ने एक्टर समीर सोनी से दूसरी शादी कर ली. 2013 में दोनों ने एक बेटी को गोद ले लिया. नीलम अब 51 साल की हो चुकी हैं लेकिन वह अब भी काफी ग्लैमरस नज़र आती हैं. 2020 में नीलम को नेटफ्लिक्स की सीरीज 'फेबुलस लाइव ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स' में देखा जा चुका है.