Govinda की बेटी Tina Ahuja ने अपने जन्मदिन पर खुद को दिया स्पेशल गिफ्ट, जानिए क्या
Tina Ahuja New Song Release: हाल ही में टीना (Tina Ahuja) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपने नए गाने की एक झलक शेयर की है. इस गाने का नाम है 'लक्क शेक.'
Tina Ahuja New Song Release: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) की बेटी टीना आहूजा (Tina Ahuja) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. आपको बता दें, उनका जन्मदिन 16 जुलाई को है. हाल ही में उनका नया गाना लॉन्च किया गया है. उनके गाने को शिबानी कश्यप और वीन रांझा ने अपनी अवाज दी है. टीना ने अपने नए गाने की झलक अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है. इस गाने का नाम है 'लक्क शेक.' आपको बता दें, 'लक्क शेक' गाना इरोज नाउ म्यूजिक पर रिलीज हो गया है. इस गाने में गोविंदा की बेटी टीना आहूजा के साथ अनवरुल हसन अन्नू दिखाई दे रहे हैं.
टीना आहूजा भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं लेकिन वो अपने नए म्यूजिक वीडियो को अपने फैन्स के लिए रिलीज करती रहती हैं. टीना आहूजा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने गाने को लेकर बताया था कि, 'मैं हमेशा अपना जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाती हूं. मुझे अपना जन्मदिन मनाना बहुत पसंद है. मैं अपने जन्मदिन पर पंजाब मे थी और रात 12 बजे मैं अपने परिवार के साथ वीडियो कॉल पर थी. लेकिन जैसे ही मैं अपने घर वापस लौटी तो मैंने घरवालों के साथ छोटा सा जश्न मनाया. मैं ये ही चाहती हूं कि आने वाला साल 2022 सभी के लिए शांति और आनंद लेकर आए.'
एक्टर गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने अपने नए गाने को लेकर एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'मेरे लिए इस साल सबसे अच्छी बात ये रही कि मेरे जन्मदिन के आसपास ही मेरा गाना 'लक्क शेक' रिलीज हुआ है. मैं ये समझती हूं की इस जन्मदिन पर मेरे लिए मेरा नया गाना ही सबसे बड़ा गिफ्ट है. जो मैंने खुद अपने आप को दिया है. मैंने इस प्रोजेक्ट के लिए बहुत मेहनत की थी. इतना ही नहीं मैंने इस गाने को अपना दिल और आत्मा दोनों दिया है. मैं उम्मीद करती हूं कि मेरा नया गाना लोगों को खूब पसंद आए.’
नेपोटिज्म पर बोलीं गोविंदा की बेटी टीना- मुझे नेपो किड कहना गलत, टैलेंट से बनाई है अपनी जगह
गोविंदा ने मनाया 56वां जन्मदिन, बेटी टीना आहूजा ने किया गोविंदा से जुड़ा ये खुलासा