Govinda-Krushna Rift: मुसीबत में मामा गोविंदा के साथ खड़े हुए कृष्णा अभिषेक, बोले, वो 'हीरो नं 1 हैं..
Krushna Estranged Govinda: गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के परिवार में लंबे समय से मनमुटाव है. हालांकि, समय समय पर मामा भांजे की जोड़ी एक दूसरे के लिए अपना प्यार और सम्मान जगजाहिर करती देखी जाती है.
Govinda Krushna Family Feud: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच रिश्ता पिछले लंबे समय से ठीक नहीं चल रहा है. मामा-भांजा के परिवारों के बीच करीब 3 साल से मनमुटाव हो रखा है. हालांकि, इसके बावजूद समय-समय पर एक दूसरे के लिए इनका प्यार व सम्मान जगजाहिर हो जाता है. ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला है.
दरअसल, हाल ही में कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा की तारीफ में दो शब्द कहे हैं. उन्होंने कहा कि, चाहे कुछ भी हो जाए, गोविंदा हमेशा उनके लिए हीरो नं 1 ही रहेंगे. यह बात उन्होंने तब कही जब हाल ही में गोविंदा को उनके नए एल्बम 'हैलो' (Hello) के लिए यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. गोविंदा इस गाने में 90 के दौर के अपने अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं लेकिन सोशल यूजर्स को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया है. लोगों का कहना है, 'आप इतने बड़े स्टार रहे हैं, इज्जत से रिटायर क्यों नहीं हो जाते'. एक अगले यूजर का कहना है, 'इस सबका दौर जा चुका सर हम 90 में नहीं 2022 में जी रहे हैं,जाग जाइए'.
यह भी पढ़ें- SHOCKING: खान खानदान को नहीं मिला था Katrina Kaif और Vicky Kaushal की शादी का इनविटेशन, इन्होंने किया खुलासा
लोगों के मुताबिक, गोविंदा का स्टारडम अब नहीं है. इन्हीं सब कमेंट्स को लेकर जब कृष्णा अभिषेक से उनकी राय मांगी गई तो उन्होंने गोविंदा को हीरो नं 1 बताया. जाहिर है, सालों से चल रही मनमुटाव (Govinda Krushna Rift) के बाद भी कृष्णा का यह बयान दर्शाता है कि वह वाकई मामा संग अपनी दूरी मिटाना चाहते हैं. दूसरी ओर गोविंदा भी कई बार कृष्णा की तारीफ में कह चुके हैं कि वह अपने भांजे और उनकी कामयाबी से खुश हैं. बाहरहाल, इनके फैंस भी चाहते हैं कि यह दोनों एक बार फिर परिवार की तरह रहने लगें.
यह भी पढ़ें- Priyanka On Divorce Rumours: निक जोनस संग तलाक की खबरों पर प्रियंका ने कहा, 'लोगों की आदत..