सलमान खान(Salman Khan) जहां आज के सुपरस्टार हैं तो वहीं गोविंदा(Govinda) भी अपने ज़माने के हिट एक्टर रह चुके हैं. भले ही आज वो गिनी चुनी फिल्मों में ही नज़र आते हैं जबकि सलमान का सिक्का इंडस्ट्री में खूब जम रहा है. दोनों ही एक्टर साथ में काम भी कर चुके हैं. लेकिन मीडिया में अक्सर इन दोनों के बीच नाराज़गी की ख़बरें आती रहती हैं. वहीं इन ख़बरों की सच्चाई खुद गोविंदा ने एक इंटरव्यू में सबको बताई थी.
सलमान संग रिश्ते पर गोविंदा ने दिया था ये जवाब
जब इंटरव्यू में गोविंदा(Govinda) से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ी सरलता से अपनी बात को समझाया था. उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री में दोस्ती का मतलब है जो अक्सर मिलते जुलते हो लेकिन मैं दोस्ती के पैमाने इंसान को देखकर तय करता हूं कि वो रिश्ते निभाने की कसौटी पर खरा उतरता है कि नहीं. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने सलमान खान के साथ उन्हीं के प्रोडक्शन में काम किया था तब उन्हें काफी इज्जत दी गई थी. उनकी बातों का मान रखा गया था. और यही इंसान और रिश्ते की पहचान होती है. उन्होंने सलमान को अपना बताया और सभी अफवाहों को खारिज कर दिया.
सलमान के लिए छोड़ दी थी जुड़वा
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 1997 में रिलीज़ हुई जुड़वा पहले गोविंदा को ही ऑफर हुई थी. उन्होंने तो बाकायदा शूटिंग भी शुरु कर दी थी लेकिन सलमान के कहने पर उन्होंने ये फिल्म उनके लिए छोड़ दी थी और सलमान खान इस फिल्म से और भी हिट हो गए थे. उस वक्त गोविंदा के सितारे बुलंदियों पर थे. उनकी एक के बाद एक फिल्म हिट होती जा रही थी और वो इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार थे. लेकिन फिर उनका करियर ढलता गया. साल 2007 में सलमान खान के साथ वो दिखे. फिल्म थी पार्टनर. फिल्म हिट रही थी.
ये भी पढ़ें ः Shahrukh Khan की लाडली Suhana Khan ने दिखाई अपनी ज्वैलरी कलेक्शन की झलक, देखें तस्वीरें
Salman Khan से क्यों बिगड़ गए थे Govinda के रिश्ते, फ़िल्म Partner के बाद फिर क्यों नहीं दिखे साथ
एबीपी न्यूज़
Updated at:
21 Jan 2021 10:31 PM (IST)
जब इंटरव्यू में गोविंदा(Govinda) से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ी सरलता से अपनी बात को समझाया था. उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री में दोस्ती का मतलब है जो अक्सर मिलते जुलते हो लेकिन..
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -