Govinda Sunita Ahuja Marriage Secret: बॉलीवुड स्टार गोविंदा (Govinda) ने 90 के दशक में खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी. एक्टर की खूब सारी फीमेल फैंस भी हुआ करती थीं. इसी पॉपुलैरिटी को बचाए रखने के लिए गोविंदा (Govinda Marriage) ने अपनी शादी को करीब एक साल तक दुनिया से छिपाकर रखा था. जी हां... गोविंदा (Govinda Wife) ने पत्नी सुनिता आहुजा (Sunita Ahuja) संग अपनी शादी को छिपाकर रखा था. एक्टर की बेटी के जन्म के बाद गोविंदा (Govinda) ने अपनी शादी को दुनिया के सामने रखा था. 


गोविंदा और सुनीता (Govinda and Sunita Marriage) ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी को लेकर कई बातें शेयर की थीं. गोविंदा (Govinda Interview) ने इंटरव्यू में बताया जब उनकी बेटी टीना (Govinda Daughter) का जन्म हुआ तब उन्होंने अपनी शादी को जगजाहिर किया था. गोविंदा (Govinda) ने अपने और सुनीता (Sunita Ahuja) के रिश्ते को लेकर कहा कि जब मां की परमिशन मिली तो उसके बाद उन्होंने शादी कर ली थी लेकिन वह उस वक्त उसे सबके सामने नहीं लेकर आए. गोविंदा ने बताया वह डरते थे कि उनका करियर कोई छीन लेगा. गोविंदा (Govinda) ने कहा, 'उस समय मेरा करियर मेरी गुड़िया की तरह हुआ करता था. मैं डरता था कि कोई मेरी गुड़िया को छीन लेगा.' 



ये भी पढ़ें: Bollywood Mothers: कोई 43 साल तो कोई 46 साल, 40 पार होकर ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस बनीं मां


गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता ने टीवी शो 'द कपिल शर्मा' पर भी अपने रिश्ते को लेकर कई बातें कही थीं. सुनीता (Sunita Ahuja) ने बताया था कि गोविंदा (Govinda) ने उनसे शादी के पहले ही दिन कह दिया था कि उनके घर में उनकी मां का राज चलता है और वह जब तक हैं, तब तक उन्हीं का चलेगा. सुनीता (Govinda Wife) ने इसी के साथ कहा था, कि वह अगले जन्म में गोविंदा (Govinda) जैसा बेटा चाहती हैं, क्योंकि उनके जैसा कोई बेटा नहीं है. वह अपनी मां की बहुत इज्जत करते हैं, अपनी मां के पैर धोकर पानी पीते हैं. सुनीता की यह बात सुनकर गोविंदा (Govinda) भी इमोशनल हो गए थे.  


ये भी पढ़ें: Kapil Sharma से लेकर Krushna Abhishek तक, इनकी एक एपिसोड की फीस जानकर दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां!