कभी ‘हीरो नंबर 1’ कहे जाने वाले गोविंदा पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. नब्बे के दशक में बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की गारंटी माने जाने वाले इस एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने जीवन के कई पहलुओं पर खुलकर बात की है.
पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर काफी चर्चा हुई थी. इस मुद्दे पर गोविंदा कहा ने कि वह इसके बारे में कुछ नहीं कहना चाहते. उन्होंने कहा, 'सभी का अपना संघर्ष का दौर होता है. मेरा भी रहा. आजकल हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है. नए टैलेंट को मौका देना चाहिए, अगर वह डिजर्व करता है तो.'
कृष्णा पर दी प्रतिक्रिया
हालांकि गोविंदा ने कहा कि वह भी नेपोटिज्म के शिकार हैं. दरअसल, कॉमेडी शो में कृष्णा अभिषेक के जरिए गोविंदा पर बनाए जा रहे मजाक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा ऐसा कहा. गोविंदा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कृष्णा अभिषेक ऐसा क्यों कह रहा है. वह बोले, 'मुझे नहीं पता उसे यह सब करने के लिए कौन कहता है. वह एक अच्छा लड़का है. वह मेरा मजाक उड़ाने के साथ मेरी अब इमेज भी खराब कर रहा है. इसके पीछे जो भी है, हमें सब समझ आ रहा है.'
एक्टर ने कहा, 'मैं भी नेपोटिज्म का शिकार हो चुका हूं. मेरी जिंदगी में भी एक समय ऐसा आया था जब मुझे काम मिलना बंद हो गया था. मैंने अमिताभ बच्चन का भी संघर्ष देखा है. वह स्टेज पर आते थे तो लोग उन्हें देखकर मुंह मोड़ लेते थे या वहां से चले जाते थे. मुझे नहीं पता कि उन्हें सपोर्ट करने को लेकर शायद लोगों ने मेरा भी बॉयकॉट किया. उन्हें तो लोगों ने फ्री कर दिया, लेकिन मुझे पकड़ लिया.'
यह भी पढ़ें:
Sooryavanshi Release Date: अक्षय कुमार ने किया 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट का ऐलान, जानिए तारीख