Video: गोविंदा के बेटे का हुआ एक्सीडेंट, मौके पर पहुंचे गोविंदा ने किया ये काम
बुधवार देर शाम तकरीबन 8:30 बजे के करीब मुंबई के जुहू एरिया में अभिनेता गोविंदा की कार को दूसरी कार ने टक्कर मार दी थी.
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन की कार का 24 जून की रात को एक्सीडेंट हो गया. बुधवार देर शाम तकरीबन 8:30 बजे के करीब मुंबई के जुहू एरिया में अभिनेता गोविंदा की कार को दूसरी कार ने टक्कर मार दी थी. कार में गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा थे. एक्सीडेंट के बाद खुद गोविंदा घटना स्थल पर पहुंचे. गोविंदा ने यहां लोगों से बातचीत की और वीडियो बनाते भी दिखे. Juhu पुलिस के मुताबिक़ इस मामले को कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई और रज़ामंदी से गोविंदा और दूसरी पार्टी ने मामला सुलझा लिया.
हालांकि इस कार एक्सीडेंट में किसी को ज्यादा चोट नहीं लगी है. गोविंदा ने इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि उनके बेटे यशवर्धन सुरक्षित हैं. गोविंदा ने इल बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा, ''मेरे बेटे यशवर्धन कार चला रहे थे और अचानक सामने से एक कार ने आकर टक्कर मारी दी. हालांकि, मेरे बेटे सुरक्षित हैं. उनके हाथों में कुछ चोटें आई हैं लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. कार में भी कुछ खरोंचे आई हैं.''
गोविंदा ने आगे कहा, 'हमने पुलिस में शिकायत नहीं की है क्योंकि ड्राइवर ने हमसे माफी मांग ली है. गाड़ी यश चोपड़ा की थी. उनके साथ हमारा पुराना संबंध है. उनका ड्राइवर कार चला रहा था और वह भी सुरक्षित हैं. रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदा एक्सीडेंट होने के बाद मौके पर पहुंचे थे और वहां पर उन्होंने घटना के दौरान मौजूद लोगों से बात भी की.