The Kapil Sharm Show: क्या Govinda- Krushna Abhishek के किए गए मज़ाक पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे? अभिषेक ने कहा- 'मामा ने भांजे को क्यूं मारा'
The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो वापस आ गया है और एक बार फिर शो फैन्स और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा है.

The Kapil Sharma Show: फेमस टीवी कॉमेडी द कपिल शर्मा शो लंबे इंतजार के बाद टीवी स्क्रीन पर लौट आया है. हाल ही में अक्षय कुमार और बेल बॉटम के बाकी कलाकार अपनी फिल्म का प्रचार करने के लिए शो में आए थे. अब सूत्रों के मुताबिक कपिल शर्मा के शो में गोविंदा भी एक बार फिर दिखाई दे सकते हैं. शो के पिछले सीज़न में कई ए-लिस्ट अभिनेता दिखाई दिए थे और नए सीज़न में भी ये शो दर्शकों के बीच फेवरेट बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिग्गज अभिनेता गोविंदा द कपिल शर्मा शो की शोभा बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
View this post on Instagram
ऐसा कहा जाता है कि कृष्णा अभिषेक जो लोकप्रिय शो के कलाकारों में से एक हैं. उनकी गोविंदा के साथ अनबन हो गई थी. हाल ही में शो में फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया की पूरी कास्ट जिसमें अजय देवगन, एमी विर्क, शरद केलकर, और नोरा फतेही शामिल थीं वो सब नज़र आए थे. कृष्णा अभिषेक ने उनके सामने अपने मामा गोविंदा पर एक कमेंट भी किया था. हालांकि, उन्होंने शो के दौरान दिग्गज अभिनेता के नाम का खुलकर जिक्र नहीं किया.
कॉमेडियन ने कहा कि फिल्म बाहुबली के हिंदी रीमेक में प्रभास के किरदार के लिए शरद केलकर को डब किया गया था. जबकि कई लोगों ने पूछा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, कृष्ण ने मजाक में हिंदी में कहा, ‘मेरा सवाल था कि मामा ने भांजे को क्यों मारा.’
इस बीच, द कपिल शर्मा शो के आखिरी वीकेंड एपिसोड में शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र ने शो की शोभा बढ़ाई थी. दो दिग्गज अभिनेता पुरानी यादों के साथ दिखाई दिए थे. दोनों ने एक-दूसरे को चिढ़ाने और कुछ पुरानी यादों को ताजा किया था. शत्रुघ्न सिन्हा ने धर्मेंद्र को 'रोमांस का बादशाह' कहा था. उनके मस्ती भरे मजाक ने उनकी पुरानी दोस्ती को दिखाया.
The Kapil Sharma Show: Neetu Kapoor और Krushna Abhishek साथ डांस करते देंगे दिखाई, शेयर की फोटो
Bharti Singh का Olympic वाला सपना क्यों रह गया अधूरा? The Kapil Sharma Show में बताई वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
