Grammy Awards 2021: कोरोना वायरस के मामलों और उससे होने वाली मौत के आंकड़ों के लगातार बढ़ने से 2021 ग्रैमी पुरस्कार का आयोजन इस महीने की बजाय मार्च में लॉस एंजिलिस में किया जाएगा. रिकॉर्डिंग एकेडमी ने एपी को मंगलवार को बताया कि वार्षिक कार्यक्रम को 31 जनवरी की बजाय अब मार्च अंत में आयोजित किया जाएगा.
ग्रैमी पुरस्कार लॉस एंजिलिस के स्टेपल्स सेंटर में आयोजित किया जाएगा. कैलिफोर्निया की लॉस एंजिलिस काउंटी में वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, जहां कोविड-19 के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और कैलिफोर्निया में वायरस से हुई मौत के 40 प्रतिशत मामले लॉस एंजिलिस से हैं.
इसके साथ ही आपको बता दें की कोरोना वायरस के कारण और भी कई बड़े इवेंट्स या तो रद्द या फिर पोस्टपोन किए जा चुके हैं.
इसके साथ ही बात करें ग्रैमी अवार्ड की तो इन्हें ग्रामोफोन अवार्ड कहा जाता है. विसश्व के प्रतिष्ठित अवार्ड में से एक ग्रैमी अवार्ड को संगीत उद्योग में खास पहचान बनाने और अभूतपूर्व अवार्ड के लिए दिया जाता है. ये अवार्ड रिकॉर्डिंग अकादमी द्वारा दिए जाते है. द ग्रैमी सबसे बड़े वार्षिक संगीत पुरस्कार समारोह में से एक है.
यह बिग थ्री के रूप में आयोजित तीन सबसे बड़े वार्षिक संगीत पुरस्कार समारोह में से एक है. बिग थ्री यानी दुनिया में आयोजित होने वाले तीन सबसे बड़े वार्षिक संगीत पुरस्कार समारोह जिसमें अमेरिकन म्यूज़िक अवार्ड्स, ग्रैमी अवार्ड और बिलबोर्ड म्यूज़िक अवार्ड्स शामिल हैं. पहला ग्रैमी अवार्ड्स समारोह 4 मई, 1959 को आयोजित किया गया था। साल 2011 के समारोह के बाद, अकादमी ने 2012 के लिए कई ग्रैमी अवार्ड श्रेणियों में बांटा गया है.
ये भी पढ़ें:
बिकिनी पहने पूल में अर्जुन कपूर के साथ इस अंदाज में नजर आई मलाइका अरोड़ा, देखिए अनसीन तस्वीरें