अविका गौर और अविनाश मुखर्जी स्टारर बालिका वधू सबसे पसंदीदा शो में से एक रहा है और लोग इसे आज भी याद करते हैं. आनंदी और जगदीश ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी. यह शो बाल विवाह के संवेदनशील मुद्दे के इर्द-गिर्द घूमता है. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो को नया सीजन मिलने वाला है. यह पहले ही घोषित किया जा चुका है कि नए सीजन में एक नई कहानी होगी जो शो के मूल विषय से संबंधित होगी.
कहा जा रहा है कि 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' एक्ट्रेस रश्मि गुप्ता को शो के प्रमुखों में से एक के रूप में चुना गया है. रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि महाराष्ट्र में शूटिंग प्रतिबंधों के कारण शो की शूटिंग धीमी हो गई है. कास्टिंग प्रक्रिया चल रही है.
एक एक्टर ने बताया कि कुछ अभिनेताओं को दूसरे सीजन में भी बरकरार रखने की आवश्यकता है. यह भी बताया जा रहा है कि शो के लिए केतकी दवे और सीमा मिश्रा को अप्रोच किया गया है. केकती दवे को एकता कपूर की क्योंकि सास भी कभी बहू थी में दक्ष विरानी के रूप में देखा गया था जबकि सीमा मिश्रा को मधुबाला- एक इश्क एक जुनून में देखा गया था. मेहुल बुच का नाम उन अभिनेताओं की सूची में भी सामने आया है जो बालिका वधू 2 का हिस्सा हो सकते हैं.
अविका गौर ने दिए थे शो के दोबारा शुरू होने के संकेत
पिछले साल अप्रैल में लॉकडाउन के दौरान टेलीविजन पर बालिका वधू को फिर से दिखाया गया था. अविका गौर ने अपने शो की वापसी की खबर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह शो का थीम सॉन्ग गाती हुई दिखाई दे रही है और शो के फिर से शुरू होने के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने शो के कुछ प्रोमो भी शेयर किए.
ये भी पढ़ेंः
पति की मौत के बाद अकेली पड़ गई थीं Sadhna, इस कारण से लगाने पड़ते थे कोर्ट के चक्कर