पिछले कई महीनों से केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा है. कई हस्तियों ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया दी है. इनमें कुछ ऐसे हैं जो किसान विरोध का समर्थन कर रहे हैं तो  कुछ ऐसे भी हैं जो विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ हैं. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी काफी समय से किसानों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ लगातार अपनी अपनी राय रख रही हैं. वहीं दिलजीत दोसांझ,  जैस धामी, गुल पनाग जैसे सितारे किसान आंदोलन के समर्थन में खड़े हैं.


हाल हीं किसानों के सपोर्ट में एक्ट्रेस  गुल पनाग दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पहुंची थी. यहां एक सवाल के जवाब में गुल पनाग ने कंगना रनौत या किसी अन्य सेलेब्स पर कोई कमेंट करने से इंकार कर दिया. गुल पनाग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. स्वरा भास्कर और उनके कई फैंस ने उनके इस वीडियो की जमकर तारीफ की है.


रिपोर्टर के सवाल का गुल पनाग ने दिया स्मार्टली जवाब


दरअसल बता दें कि एक रिपोर्टर ने गुल पनाग से कुछ मशहूर हस्तियों के बयानों के बारे में सवाल पूछा था, जिसमें कहा गया था कि किसान के विरोध का समर्थन करके कुछ सेलेब्स देश को तोड़ रहे हैं. हालांकि रिपोर्टर ने सवाल पूछने के दौरान किसी सेलेब्स का नाम नहीं लिया था. इस सवाल का जवाब । गुल पनाग ने भी काफी स्मार्ट तरीके से दिया. एक्ट्रेस ने किसी भी सेलिब्रिटी पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया, उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि वो कौन हैं, हम उन्हें नहीं जानते हैं जिनके बारे में आप बात कर रहे हैं, और हम उनके बारे में बात नहीं करेंगे. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हम उनके बारे में बात करेंगे जो यहां बैठे हुए हैं, हम उनके बारे में क्यों बात करें जो यहां नहीं हैं आप क्यों भड़का रहे हैं बार-बार सवाल पूछ कर. गुल पनाग रिपोर्ट से ही सवाल करने लगती हैं कि आपकी क्या इच्छा है  अपनी इच्छा बताइये.





रिहाना के सवाल को गुल पनाग ने चालाकी से टाला


रिपोर्टर ने आगे रिहाना के ट्वीट को लेकर भी सवाल किया और कहा कि रिहाना के ट्वीट पर बहुत सारी भारतीय हस्तियों ने ट्वीट करके कहा था कि यह एक आंतरिक मामला है और किसी भी विदेशी सेलेब को इस पर टिप्पणी करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. इस पर गुल पनाग ने चालाकी से यह कहते हुए सवाल टाल दिया कि हम नहीं जानते हैं आप किसके बारे में बात कर रहे हैं. हम यहां यूपी में गाजीपुर पर बैठे हुए हैं. एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि मैं शातिर हूं नहीं मिलेगा जो बयान आप चाहते हैं. मैं नहीं भड़कूंगी. मुस्कुराहट ले लीजिए.


स्वरा भास्कर ने गुल पनाग की तारीफ की


गुल पनाग की ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है. वहीं स्वरा भास्कर ने गुल पनाग के जवाब की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है , "अच्छा किया @ गुलपनाग.”





 गुल के समर्थन में उनके कई फैंस ने भी ट्वीट किया और उनकी जमकर तारीफ की है.








गौतरलब है कि पिछले काफी समय से किसान केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटिज ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया है. इनमें दिलजीत दोसांझ, स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप, रिचा चड्ढा और कई अन्य नाम शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


Fardeen Khan Transformation: वजन कम करके Fardeen Khan ने सभी को चौंकाया, एक गलती ने बर्बाद कर दिया था फिल्मी करियर


Birthday Celebration: अनुपम खेर ने अपने दोस्तों के साथ खास अंदाज में सेलिब्रेट किया बर्थडे, देखिए वीडियो