बॉलीवुड डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) रियल सब्जेक्ट्स पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर हैं लेकिन सबसे पहली फिल्म जो वो बनाना चाहते थे वो देवदास (Devdas) थी. इस फिल्म की कहानी लिखने के लिए उन्होंने गुलजार (Gulzar) को भी अप्रोच किया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने कहा, 'मैं गुलजार साहब से मिलना चाहता था, देवदास एक बहाना था, पर अच्छा बहाना था. मैंने वॉचमैन को रिश्वत दी और उनके घर गया और उनके मैनेजर ने घर का दरवाजा खोला. मैंने उनसे कहा कि मेरा अपाइंटमेंट है तो उन्होंने कहा नहीं है. मैंने उनसे कहा कि आप डायरी चेक कीजिए.'




मैनेजर ने कहा कि मैं डायरी लिखता हूं और आपका अपाइंटमेंट नहीं है. फिर मैंने उनसे कहा कि प्लीज अंकल लिख लो ना, काफी बोलने पर वो माने और कहा कि कुछ समय बाद मैं गुलजार से मिल सकता हूं. इसके बाद मैं गुलजार साहब से मिला. मैंने उनसे पूछा, आप मेरे लिए देवदास लिखेंगे. इस पर उन्होंने कहा, मैंने धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के साथ देवदास बनानी शुरू की थी और 10 दिन में ही वो बंद करनी पड़ी. मुझे महसूस हुआ कि देवदास बनाना आसान काम नहीं है और ये मेरे लिए है तो तुम क्यों बनाना चाहते हो? मेहरा ने जवाब दिया कि उन्होंने देवदास देखी है और उन्हें लगता है कि उसमें गलत स्टोरी दिखाई गई है.




इसके बाद उन्होंने गुलजार को कहानी को लेकर कुछ नए आईडिया बताए जो कि उन्हें पसंद भी आए. राकेश मेहरा आगे बोले, मैंने गुलजार साहब से कहा, मैं आपके पास वापस आऊंगा जब मेरे पास फिल्म बनाने के लिए फंड होगा. 25 साल बाद गुलजार साहब ने मेरे लिए मिर्जिया लिखी.


ये भी पढ़ें: कभी ऐसी दिखती थीं Shamita Shetty, बाकी Bigg Boss OTT कंटेस्टेंट के Then And Now लुक्स देखिए


BIgg Boss OTT की सेकेंड रनर अप बनकर लौटीं Shamita Shetty, Shilpa Shetty ने घर वापसी पर कही ये बात