देश में कोरोना वायरस से क्या हाल है, ये किसी ने छिपा नहीं है. रोजाना जिस तरह से संक्रमितों और मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, उससे हर कोई डरा और सहमा हुआ है. ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो स्थिति को समझते हुए अपने-अपने तरीके से मदद करने में जुटे हैं. जिनमें छोटे और बड़े पर्दे के कलाकार भी शामिल हैं. इस लिस्ट में अब एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) का नाम भी जुड़ गया है. जिन्होंने कोविड में लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए 1 हजार बेड वाला अस्पताल खोलने का ऐलान किया है.
दो शहरों में खुलेगा अस्पताल
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जानकारी देते हुए गुरमीत चौधरी ने लिखा है कि वो आम जनता के लिए अस्पताल खोलने जा रहे हैं और पहले पटना और लखनऊ में ये अस्पताल खोले जाएंगे. गुरमीत के फैंस इस खबर पर खुशी भी जाहिर कर रहे हैं. ये एक अल्ट्रा मॉर्डन अस्पताल होगा जो इन दो शहरों के अलावा दूसरे शहरों में भी खोला जाएगा. जल्द ही इस अस्पताल से जुड़ी सभी जानकारियां गुरमीत सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे.
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर ही गुरमीत ने अस्पताल खोलने की अपनी विश फैंस के साथ शेयर की थी और अब इतनी जल्दी उनकी ये विश पूरी होने जा रही है जिससे सभी का भला होगा.
प्लाज्मा किया डोनेट
अभी कुछ दिन पहले ही गुरमीत ने ये भी बताया था कि उन्होंने और उनकी पत्नी देबीना बैनर्जी ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया है जो कोविड संक्रमितों की जान बचा सकता है. साथ ही उन्होंने दूसरे लोगों से भी अपना अपना प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की थी और जरूरतमंदों की मदद के लिए कहा था.
ये भी पढ़ेंः Inaaya Khemu की क्यूटनेस पर हो जाएंगे फिदा, कजिन Taimur की पॉपुलैरिटी पर भी पड़ती हैं भारी