Guru Dutt: शादीशुदा होते हुए भी इस एक्ट्रेस पर फ़िदा थे गुरु दत्त, पत्नी को लगी भनक तो उठाया था ये कदम!
Guru Dutt Love Life: पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में चल रही उठापटक से गुरुदत्त डिप्रेशन में चले गए और शराब के आदी हो गए.
Guru Dutt Life Facts: गुरु दत्त (Guru Dutt) ने महज 8 फिल्में ही डायरेक्ट की थीं लेकिन उनकी सभी फिल्में भारत की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से हैं. उनकी फिल्म प्यासा को दुनिया की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शुमार की जाती है. इसके अलावा कागज के फूल, चौदहवीं का चांद और साहेब बीवी और गुलाम भी बेहतरीन फ़िल्में रहीं. गुरु दत्त की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सफल थी, पर्सनल लाइफ उतनी ही ट्रैजिक रही.
शादीशुदा होते हुए भी गुरु दत्त वहीदा रहमान को दिल दे बैठे थे. यह बात जब पत्नी गीता को पता चली तो उन्होंने गुरु दत्त का घर छोड़ दिया और बच्चों के अलग रहने लगीं. बीवी-बच्चों के लिए गुरु दत्त ने वहीदा रहमान से मुंह मोड़ लिया था पर फिर भी गीता उनसे अलग ही रहीं. उस वक्त उनकी फिल्म बहारें फिर भी आएंगी बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. गुरुदत्त को इससे 17 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था. पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में चल रही उठापटक से गुरुदत्त डिप्रेशन में चले गए और शराब के आदी हो गए. वो मरने के अलग-अलग तरीकों पर बात करते थे और एक दिन जब बेटी से मिलने की इच्छा ज्यादा हुई तो उन्होंने पत्नी गीता को कॉल किया. गीता ने बेटी को उनके पास भेजने से मना कर दिया.
उस रात दोनों की तीखी बहस हुई और फोन कट गया. गुरुदत्त शराब की बोतल लेकर कमरे में गए और फिर दुनिया को अलविदा कह दिया. कहते हैं ये गुरुदत्त का तीसरा सुसाइड अटेम्प्ट था. उनकी मौत के वक्त कई फिल्में अधूरी थीं. उनकी फिल्म बहारें फिर भी आएंगी, जो बुरी तरह फ्लॉप हुई थी उसे उनकी मौत के बाद बेहतरीन फिल्म माना गया.
कहा जाता है ये गुरुदत्त की वक्त से आगे की सोच थी. फिल्म इंडस्ट्री आज भी इस महान एक्टर और डायरेक्टर से सीख लेती है, फिल्में बनाने की, और उनके क्रिएटिविटी लेवल तक पहुंचने की, पर फिल्म इंडस्ट्री में गुरुदत्त एक ही थे.
Nisha Noor: एड्स से हुई थी इस साउथ एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत, आखिरी समय में शरीर में पड़ गए थे कीड़े