Haarsh Limbachiya Bharti Singh Video: भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपने कॉमेडी और टैलेंट के दम पर घर-घर में पहचान बनाई है. भारती सिंह (Bharti Singh Comedy) ने एक लंबे स्ट्रगल के बाद कामयाबी हासिल की और फिर अपने प्यार हर्ष लिंबाचिया के साथ शादी की थी. हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) और भारती सिंह की लव स्टोरी जितनी रोमांटिक और कॉमेडी से भरपूर है उतनी ही इमोशनल भी है. हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa and Bharti Singh) ने एक बार भारती सिंह को लाइव शो पर ऐसी बात कह दी थी जिसे सुनने के बाद भारती सिंह (Bharti Singh) फूट-फूटकर रोने लगी थीं.
दरअसल, भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) एक शो साथ में होस्ट कर रहे थे. शो के दौरान ही हर्ष ने भारती के लिए अपनी फीलिंग्स बतानी शुरू कर दीं. हर्ष ने कहा, भारती (Bharti Singh) उनकी लाइफ में पहली, आखिरी और इकलौती लड़की हैं. हर्ष की यह बात सुनने के बाद भारती की आंखों से आंसू टपकने लगते हैं.
हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbahiyaa) इसके बाद कहते हैं, कि भारती उनकी पहली गर्लफ्रेंड थीं. भारती (Bharti Singh) और वह काफी सालों तक दोस्त रहे हैं. फिर उन्हें अहसास हुआ कि भारती में जो वाइफ वाली क्वालिटी जो है वो आज की तारीख में नहीं मिलती, ये काम के साथ-साथ घर को भी बराबर संभालना और उनके जैसे शैतान को संभालना... हर्ष ने बताया वह बहुत अनऑगर्नाइज्ड हैं, उनका ए बी सी डी सब भारती के इर्द-गिर्द रहता है. पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa Shows) की इन सब बातों को सुनकर भारती इमोशलन हो जाती हैं और उन्हें गले लगा लेती हैं.
वैसे तो हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह (Haarsh Limbachiyaa and Bharti Singh Love Story) का यह वीडियो काफी पुराना है लेकिन हाल ही में यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें भारती और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) जल्द ही अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं. इन दिनों भारती अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं.
Bhabi Ji Ghar Par Hain ही नहीं इस सीरियल में भी Shilpa Shinde को रिप्लेस कर चुकी हैं Shubhangi Atre