Bigg Boss 14 में पहुंचे Haarsh Limbachiyaa, ड्रग्स केस में NCB रेड पर कसा तंज
इस दौरान हर्ष ने एनसीबी रेड पर कटाक्ष किया और बिग बॉस के घर में सुबह-सुबह एंट्री करने पर बोले, सुबह-सुबह मैं आ गया क्योंकि आजकल मेरे घर पर भी लोग सुबह-सुबह आ जाते हैं औ बहुत कुछ करके चले जाते हैं.
ड्रग्स केस में कुछ समय पहले कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बचिया के घर पर रेड पड़ने के बाद उन्हें गिरफ्तार का लिया गया था. इसके बाद दोनों के घर से गांजा भी मिला था और गांजे के सेवन की बात भी इस कपल ने कुबूल की थी. दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया था. अब हाल ही में हर्ष को 'बिग बॉस 14' के वीकेंड का वार एपिसोड में देखा गया. उनके साथ गर्वित पारीक ने भी शो में एंट्री की और कंटेस्टेंट के साथ फन टास्क खेले.
इस दौरान हर्ष ने एनसीबी रेड पर कटाक्ष किया और बिग बॉस के घर में सुबह-सुबह एंट्री करने पर बोले, सुबह-सुबह मैं आ गया क्योंकि आजकल मेरे घर पर भी लोग सुबह-सुबह आ जाते हैं औ बहुत कुछ करके चले जाते हैं. घर के अंदर के कुछ सदस्यों को उनका जोक समझ नहीं आया क्योंकि बाहर क्या हुआ वो नहीं जानते थे.
वैसे इसके अलावा हर्ष और गर्वित ने शो के प्रतिभागियों जैसे जैस्मिन भसीन, अर्शी खान, विकास गुप्ता, अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, राहुल महाजन और एजाज़ खान को जमकर रोस्ट किया. हर्ष ने कहा कि वह घरवालों के लिए कुछ तोहफे लाए हैं. इसके बाद उन्होंने प्रतिभागियों से अपनी चॉइस का हाउसमेट चुनने को कहा. जैस्मिन को फेशियल शीट मिली जिसे उन्हें ऐसे इंसान को गिफ्ट करने को कहा जिसे शो में अपना असली चेहरा दिखाना चाहिए. जैस्मिन ने यह रुबीना को गिफ्ट की और कहा कि उन्हें अपना असली चेहरा दिखाना चाहिए.