पाताल लोक के हथौड़ा त्यागी को आई अपनी पहली सैलरी की याद, महज इतने रूपये कमाते थे अभिषेक बनर्जी
वेब सीरीज पाताल लोक एक्टर अभिषेक बनर्जी ने अपनी पहली सेलेरी को याद किया है. उन्हें रंग दे बसंती के लिए पहला पे चैक मिला था.

अभिषेक बनर्जी समय के साथ-साथ लोगों के फेवरेट बनते जा रहे हैं. पाताल लोक में नजर आने वाले अभिषेक ने नेगेटिव किरदार निभाया था, लेकिन अभिषेक बनर्जी की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. पाताल लोक में हथौड़ा त्यागी बोलता कम है और अपने हथौड़े का इस्तेमाल ज्यादा करता है. एक खूंखार कातिल के रूप में हथौड़ा त्यागी दर्शकों को डराता भी है.
View this post on InstagramLet's play who blinks first ???? @primevideoin @officialcsfilms
वहीं पहला वेतन हमेशा खास होती है और अभिनेता अभिषेक बनर्जी का भी पहले वेतन का चेक मिलने से जुड़ीं कुछ खास यादें हैं. अभिषेक अपनी बहुमुखी अभिनय क्षमता की बदौलत एक जाना-पहचाना चेहरा बन गए हैं. उन्होंने 'स्त्री', 'बाला', 'ड्रीम गर्ल' और वेब सीरीज 'पाताल लोक' में विविध तरह की भूमिकाएं निभाई हैं. उन्होंने आमिर खान की ब्लॉकबस्टर 'रंग दे बसंती' में काम करने के दौरान साल 2006 पहला वेतन चेक हासिल किया था.
उन्होंने आगे कहा, मुझे याद है 'रंग दे बसंती' के लिए मुझे 1500 रुपये की मेरी पहली वेतन की चेक मिली थी. ये उस समय मेरे लिए बहुत बड़ी रकम थी. मुझे अभी भी याद है कि मैंने एक मंदिर में 500 रुपये दिए थे और बाकी 1000 रुपये का इस्तेमाल दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए किया था.
अभिषेक ने आगे कहा, मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से आया था और मेरे लिए फिल्म में महज चार से पांच घंटे काम करके 1500 रुपये कमाना किसी उपलब्धि से कम नहीं था. मैं सोचता था, वाह ये कमाई करना इतना आसान है, लेकिन धीरे-धीरे मुझे पता चल गया कि ये कितना कठिन है. मैं उस अहसास को कभी नहीं भूल सकता, जब मुझे मेरे हाथ में 1500 रुपये मिले. ये खास था और ये हमेशा विशेष रहेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

