बॉलीवुड फिल्ममेकर हंसल मेहता बेहतरीन फिल्ममेकर में से एक है. वहीं एक्टर मनोज वाजपेयी भी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. दोनों अलीगढ़ जैसी बेहतरीन फिल्म में साथ काम कर चुके हैं लेकिन इस फिल्म से पहले तक दोनों के बीच 6 सालों तक कोई बात नहीं हुई थी.





हाल ही में हंसल मेहता ने बताया कि उन दोनों के बीच ये फाइट फिल्म दिल पे मत ले यार के दौरान हुई थी. ये हंसल की पहली फिल्म थी जिसे वे डायरेक्ट कर रहे थे. एक इंटरव्यू के दौरान हंसल मेहता ने बताया कि, ‘मैंने और मनोज ने 20 साल पहले फिल्म 'दिल पे मत ले यार' में साथ काम किया था. वो मेरा बहुत अच्छा दोस्त था लेकिन हम दोनों के बीच कुछ परेशानी आ गई जिसके बाद हमने 6 सालों तक बात नहीं की थी.


हंसल मेहता आगे बताते है कि, ‘हम एक दूसरे से मिलते थे लेकिन नजरें फेर लेते थे. हालांकि इसके बाद हम 2007 में संजय गुप्ता की फिल्म दस कहानियां के लिए मिले. इस फिल्म में मैं मनोज के साथ काम कर रहा था. हम प्रोफेशनली बात करते रहे और फिर शूट के बाद ड्रिंक्स पर गए और हम सोचते रहे कि हमने आखिर आपस में बात क्यों नहीं की.’


हंसल मेहता आगे बताते है कि, ‘मुझे ठीक से याद नहीं है लेकिन वो एक गलतफहमी थी. वो अमेरिका में थे और मैंने उन्हें फोन किया और उन्होंने मुझ पर किसी बात को लेकर चिल्लाना शुरु कर दिया था. मैंने भी उन पर चिल्लाया और मैंने फोन पटक कर रख दिया. इसके बाद हमने कभी बात नहीं की. हालांकि हमने साथ में अलीगढ़ जैसी फिल्म बनाई. अगर हमने हमेशा के लिए बात बंद कर दी होती तो अलीगढ़ कभी नहीं बनती. मनोज वाजपेयी के बिना अलीगढ़ कुछ नहीं है.’