फिल्ममेकर हंसल मेहता ने कंगना रनौत के साथ साल 2017 में 'सिमरन' फिल्म बनाई थी. यह फिल्म रिलीज के दौरान काफी विवादों में रही. हंसल मेहता ने फिल्म की मेकिंग के बारे में खुलासा किया कि इस फिल्म पर काम करना उनके लिए दर्दभरा अनुभव रहा. उन्होंने कहा कि वे कंगना के लिए कोई कड़वाहट नहीं रखते हैं और यहां तक कि सेट्स पर अपनी कंपनी का एन्जॉय करते हैं.


फिल्म के राइटर-एडिटर अपूर्वा असरानी ने और हंसल के अन्य पुराने सहयोगियों ने दावा किया कि कंगना ने उनके सभी क्रेडिट को अपना लिया और उनके फिल्म के वर्जन को बदल दिया. कंगना का कहना था कि फिल्म की ऑरिजनल स्क्रिप्ट कमर्शियल नहीं है और अपूर्व ने इस पर दोबारा से काम किया. कुछ पहले ही कंगना रनौत ने हंसल मेहता को कायर और कमजोर कहा था. कंगना ने दावा किया था कि उन्होंने फिल्म में महत्वपूर्ण इनपुट डाले थे. जबकि अपूर्व ने कहा कि गुजराती और तलाकशुदा महिला का किरदार का आइडिया उन्होंन दिया था.


'सिमरन' के दौरान दर्दभरा वक्त


हंसल मेहता ने हफिंग्टन पोस्ट को दिए इंटरव्यू में कहा,"कई बार मैं सोचता हूं कि मैंने इसे नहीं बनाया होता. इसकी कोई जरूरत नहीं थी. इसने मुझे दुख दिया, यह और बेहतर फिल्म हो सकती थी. इसमें एक बड़ी और अच्छी फिल्म की क्षमता थी. मैं इसको याद भी नहीं करना चाहता. फिल्म रिलीज के बाद एक वक्त ऐसा आया मैं मानसिक तौर पर बीमार हो गया. यह दर्दभरा वक्त रहा. हर दिन. इसके बारे में बात करना भी मुश्किल है."


मानसिक तौर पर बीमार हुआ


हंसल ने आगे कहा,"फिल्म ने मेरी मेंटल हेल्थ को काफी प्रभावित किया. मैंने थेरेपी ली. मैं जेल की तरह अपने कमरें में बंद हो गया और किसी ने नहीं मिलना चाहता था." उन्होंने कहा की राजकुमार राव की 'ओमेर्ता' भी इसमें मदद नहीं कर पाई और जब मैंने 2017 में 'स्कैम 1992' लिखना शुरू किया तब मेरी हालत में सुधार हुआ.


सेट पर कंट्रोल करती थी कंगना


हंसल मेहता ने इंटरव्यू में कहा,"ईमानदारी से कहूं, तो कंगना के साथ सेट के बाहर काफी एन्जॉय करता था और उनके साथ अच्छे पल बिताए हैं. हमने साथ में खाना खाया है. पार्टी की है. सबकुछ ठीक था. लेकिन सेट पर वह मेरे कंट्रोल में नहीं होती थी. इस परिस्थिति में मैं खुश नहीं था. वह सेट पर खुद सबकुछ करती थी और अन्य कलाकारों को डायरेक्ट करने लगती थी. मैंने पैसा गंवा दिया. आर्थिक तौर पर भी मैं बहुत तरह से प्रभावित हुआ. लगभग डेढ़ साल तक पैसे और कानूनी पचड़ों में कोर्ट के चक्कर काटने पड़े. यह बहुत कठिन था."


ये भी पढ़ें-


VIDEO: नेहा कक्कड़ की विदाई का इमोशनल वीडियो वायरल, रोती नेहा को यूं गाड़ी में बैठाते दिखे रोहनप्रीत


किम शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थ्रोबैक बिकिनी तस्वीर, एक्स ब्वॉयफ्रेंड-क्रिकेटर युवराज सिंह ने कर दिया ट्रोल