जानें- कौन हैं प्रतीक गांधी, जिन्होंने निभाया है 'स्कैम 1992' में हर्षद मेहता का किरदार?
प्रतीक गांधी पेशे से एक थिएटर आर्टिस्ट हैं साथ-साथ उन्होंने अपनी एक्टिंग का जौहर गुजराती रीजनल सिनेमा में काफी दिखाया है. एक साक्षात्कार में प्रतीक गांधी ने इस बारे में बताया है कि आखिर हर्षद मेहता के किरदार को उन्होंने पर्दे पर किस तरीके से उतारा है?
सोनी लिव की सीरीज 'स्कैम 1992' में स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की कहानी के प्रीमियर होने के बाद से बहुत प्यार मिल रहा है. हंसल मेहता की इस सीरीज को प्रशंसकों से भरपूर प्यार मिला. उल्लेखनीय है कि वेब सीरीज को IMDb पर बेहतर रेटिंग मिली है. स्कैम 1992, हर्षद मेहता स्टॉकब्रोकर की एक कहानी है जिसने स्टॉक मार्केट को ऊंचाइयों पर गया था फिर बाद में सीरीज में उसके भयावह पतन के बारे में भी दिखागा गया है. इस सीरीज में हर्षद मेहता का किरदार प्रतीक गांधी ने निभाया है.
प्रतीक गांधी पेशे से एक थिएटर आर्टिस्ट हैं साथ-साथ उन्होंने अपनी एक्टिंग का जौहर गुजराती रीजनल सिनेमा में काफी दिखाया है. एक साक्षात्कार में प्रतीक गांधी ने इस बारे में बताया है कि आखिर हर्षद मेहता के किरदार को उन्होंने पर्दे पर किस तरीके से उतारा है?
उनका कहना था कि हर्षद मेहता का किरदार अपने आप में चुनौती भरा नहीं था, क्योंकि इंटरनेट पर इन दिनों तमाम बातें या इंफॉर्मेशन मौजूद हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता था कि आखिर हर्षद मेहता का चाल ढ़ाल किस तरीके का था.
इस किरदार में प्रतीक गांधी एक हीरो के तौर पर नजर नहीं आए और ना ही उन्हें किसी विलेन की तरह पेश किया गया. उन्होंने इस सीरीज में वही किरदार निभाया है जैसा मूल रूप से हर्षद मेहता का था. यानी सीरीज की डिमांड के मुताबिक प्रतीक गांधी को केवल हर्षद मेहता एक्टिविटी के ऊपर ही एक्टिंग करनी थी. जो वास्तव में घटा है उसी को वापस से पर्दे पर दोहराना था.
हंसल मेहता द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ में प्रतीक गांधी ने हर्षद मेहता के किरदार को बखूबी निभाया है जिसकी काफी तारीफ भी हो रही है.
मूल रूप से गुजराती होने के लिए लिहाज से प्रतीक गांधी को हर्षद मेहता के किरदार को निभाने में ज्यादा परेशानी नहीं आई. सीरीज में देखें तो हर्षद मेहता एक गुजराती फैमिली से बिलॉन्ग करता था.
शो के बारे में बात करें तो इसमें 10 एपिसोड हैं. हर्षद मेहता का किरदार प्रतीक गांधी ने बखूबी निभाया. अन्य भूमिकाएं रजत कपूर, हेमंत खेर, श्रेया धनवंतरी, अनंत महादेवन, निखिल द्विवेदी, सतीश कौशिक और अन्य ने निभाई हैं. इस सीरीज को पत्रकार सुचेता दलाल और देबाशीष बसु की पुस्तक 'द स्कैम: हू विन, हू लॉस्ट, हू गॉट अवे' से अपनाया गया था.