हंसिका ने 2001 में एकता कपूर के सीरियल 'देस में निकला होगा चांद' से बतौर बाल कलाकार डेब्यू किया था. फिर उसके बाद साल 2003 में टीवी शो ‘शाका लाका बूम बूम’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रुप में दिखाई दी. इस शो ने हंसिका को काफी फेमस कर दिया था. फिर उसके बाद साल 2003 में फिल्म ‘हवा’ से अपना डेब्यू किया था. अपनी इस फिल्म के बाद हंसिका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. कई टीवी शो करने के बाद साल 2003 में हंसिका ने ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' में काम किया था. इस फिल्म में हंसिका चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आई थीं.
हंसिका ने टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'सोन परी', 'करिश्मा का करिश्मा' में भी अपने अभिनय से लाखों दिलों में जगह बनाई थी. कई टीवी शो करने के बाद हंसिका ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम किया. इसके बाद हंसिका की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई थी. फिर उसके बाद साल 2007 में हंसिका हिमेश रेशमिया की फिल्म 'आपका सुरूर' में दिखाई दी थी. इस फिल्म में हंसिका ने लीड रोल प्ले किया था. आपको बता दें. उस वक्त हंसिका की उम्र केवल 16 साल थी. जबकि वो अपनी उम्र से काफी बड़ी दिख रही थीं.
साल 2008 में आई फिल्म 'मनी है तो हनी है' में दिखाई दी थी उसमें भी हंसिका ने लीड रोल प्ले किया था. लेकिन ये फिल्म बॉलीवुड में हंसिका की आखिरी फिल्म थी. इस फिल्म के बाद हंसिका किसी हिंदी फिल्म में नजर नहीं आईं. बॉलीवुड में सफल न होने के कारण उन्होंने दक्षिण की ओर रुख किया. जिसमें उनको साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है.
हंसिका के पिता प्रदीप मोटवानी एक बिजनेसमैन है और उनकी मां मोना मोटवानी डर्मेटोलॉजिस्ट हैं. वही भाई प्रशांत मोटावनी है साल 2004 में ही हंसिका के माता पिता का तलाक हो गया था जिसके बाद हंसिका अपनी मां के साथ रहने लगी. हंसिका ने अपनी पढ़ाई पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से की. हंसिका को अभिनय में काफी रुचि थी.