Happy Birthday Abhishek Bachchan: बेटे अभिषेक बच्चन के बर्थडे पर Amitabh Bachchan ने जो लिखा उसे पढ़ हर मां-बाप इमोशनल हो जाएगा
Happy Birthday Abhishek Bachchan: आज अभिषेक बच्चन का जन्मदिन है और इस मौके पर उनके पापा और बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बहुत ही इमोशनल करने वाली बात कही है.
![Happy Birthday Abhishek Bachchan: बेटे अभिषेक बच्चन के बर्थडे पर Amitabh Bachchan ने जो लिखा उसे पढ़ हर मां-बाप इमोशनल हो जाएगा Happy Birthday Abhishek Bachchan Father Amitabh Bachchan writes heartfelt message I lead him once holding his hand Happy Birthday Abhishek Bachchan: बेटे अभिषेक बच्चन के बर्थडे पर Amitabh Bachchan ने जो लिखा उसे पढ़ हर मां-बाप इमोशनल हो जाएगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/05161758/Happy-Birthday-Abhishek-Bachchan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Birthday Abhishek Bachchan: आज बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का जन्मदिन है. 5 फरवरी 1976 को अभिषेक का जन्म हुआ. आज अभिषेक अपना 45वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके पापा और बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बहुत ही इमोशनल करने वाली बात कही है.
बिग बी ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में वो अभिषेक बच्चन का हाथ थामकर उन्हें घुमाते नज़र आ रहे हैं. ये तस्वीर अभिषेक के बचपन की है. वहीं, दूसरी तस्वीर अभिषेक के बड़े होने के बाद की है जिसमें वो बिग बी का हाथ पकड़े हुए कहीं ले जा रहे हैं. इसे शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, ''कभी मैंने उसका हाथ पकड़ उसे चलना सिखाया, आज वो मेरा हाथ पकड़कर मुझे घुमाता है.''
View this post on Instagram
ये तस्वीर आते ही वायरल हो गई है. इतने इमोशनल तरीके से बिग बी ने बेटे के बर्थडे पर विश किया है कि हर मां-बाप उससे खुद को रिलेट करेगा.
इसके जवाब में अभिषेक बच्चन ने लिखा- मैं आपसे बहुत स्नेह करता हूं, पापा.
इसके अलावा अभिषेक बच्चन के लिए एक बहुत ही प्यारा सा नोट उनकी भांजी नव्या ने भी लिखा है. नव्या ने बताया है कि बच्चन परिवार में अभिषेक उनके सबसे फेवरेट हैं. नव्या ने मामा के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन ने 2000 में जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में डेब्यू किया. 2004 में वो ब्लॉकबस्टर फिल्म धूम में नज़र आए. बंटी और बबली, सरकार, दस, द्रोणा, दोस्ताना, पा, प्लेयर्स जैसी बहुत सारी फिल्मों में अभिषेक नज़र आ चुके हैं.
2007 में अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय से शादी रचाई. अब दोनों की एक बेटी आराध्या भी है.
View this post on Instagram
यह भी पढे़ं-
अजय देवगन के साथ Abhishek Bachchan ने पी थी पहली बार शराब, फिर सड़क पर ही सो गए
पति अभिषेक बच्चन से ज्यादा कमाती हैं ऐश्वर्या राय, जानिए कितने करोड़ की है संपत्ति और सालाना इनकम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)