बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आफताब शिवदासानी आज 43 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 25 जून 1978 को मुंबई में हुआ था. बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद आफताब ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में किया है. उन्होंने अपनी एक्टिंग की वजह से इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है.


आफताब लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. हालांकि, उनका स्टारडम आज भी पहले जैसा ही है. आफताब के चाहने वाले लाखों में हैं, जो उन्हें आज भी उतना ही सपोर्ट करते हैं.


जब आफताब 14 साल के थे, तभी उन्हें बेबी फूड के एक ब्रांड ने सेलेक्ट किया था. इसके बाद आफताब कई एड फिल्मों में नजर आए थे.


आफताब अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में नजर आए थे. उन्होंने फिल्म 'शहंशाह' में अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने 'अव्वल नंबर', 'चालबाज' और 'इंसानियत' जैसी फिल्मों में भी बखूबी काम किया था.


उन्होंने साल 1999 में सिर्फ 19 साल की उम्र में रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'मस्त' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. इस फिल्म में उनके साथ उर्मिला मातोंडकर ने रोल प्ले किया था. यह फिल्म सुपरहिट हुई थी.


इसके बाद उन्हें उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू और मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यूकमर जैसे कई अवॉर्ड भी मिले थे. आफताब ने कई एडल्ट फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें 'मस्ती' और 'ग्रैंड मस्ती' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' भी शामिल है. उन्होंने साल 2014 मेंनिन दुसंज से शादी की थी. कपल की एक बेटी भी है. 


 










रॉयल लाइफ जीते हैं आफताब


आफताब का फ़िल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा, लेकिन वह आज भी रॉयल लाइफ जीते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आफताब प्रोडक्शन हाउस और दूसरे इवेंट्स के जरिए सालाना 3 करोड़ रुपये तक कमा लेते हैं.


उनकी कुल संपत्ति 51 करोड़ के करीब है. इसके अलावा, मुंबई में उनका खुद का आलीशान अपार्टमेंट हैं. आफताब को गाड़ियों का भी काफी शौक है. एक वेबसाइट के मुताबिक, उनके पास ऑडी आरएस 5 (1.09 करोड़) और बीएमडब्यू एक्स 6 (1.22 करोड़) है. 


ये भी पढ़ें-


Liger Movie: OTT पर रिलीज के लिए 200 करोड़ के ऑफर को Vijay Deverakonda ने बताया अफवाह, कहा- मैं इससे ज्यादा थिएटर्स में दे सकता हूं


Vindu Dara Singh ने KRK पर लगाया पैसे लेकर रिव्यू लिखने का आरोप, जवाब में कहा- मैं भिखारी नहीं हूं