Birthday Special: अजय देवगन की इन फिल्मों ने बनाया उन्हें एक्शन और कॉमेडी का किंग, ये हैं उनकी यादगार फिल्में
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन आज अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर हम आपको उनकी कुछ बेहतरीन कॉमेडी और एक्शन फिल्म के बारे में बता रहे हैं. ये फिल्में साबित करती हैं कि अजय तरह के किरदार में कितने फिट और सहज दिखते हैं.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन का आज जन्मदिन है. वह आज अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वह मूल रूप से अमृतसर के रहने वाले हैं. उन्होंने जुहू के सिल्वर बीच हाई स्कूल से पढ़ाई की और बाद में मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. उनके पूरे परिवार का संबंध फिल्म इंडस्ट्री से रहा है. उनके पिता वीरू देवगन स्टंट कोरियाग्राफ और एक्शन फिल्म डायरेक्टर थे.
अजय की मां वीना फिल्म प्रोड्यूसर हैं और उनके भाई अनिल देवगन फिल्ममेकर और स्क्रीनराइटर हैं. खुद अजय देवगन एक एक्टर और अब प्रोड्यूसर भी हैं. उनकी अदाकारी को फैंस दशकों से देखते हुए आ रहे हैं. यहां हम आपको हम उनकी कॉमेडी और एक्शन मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उन्हें एक दमदार एक्टर साबित करती हैं.
- साल 1991 में आई अजय देवगन की फिल्म 'फूल और कांटे' में अजय देवगन दो बाइक पर खड़े होकर एंट्री की थी. ये स्टंट उनका सिंबल बना. फिल्म मे सुपरहिट हुई थी.
- साल 1992 में आई अजय देवगन और करिश्मा कपूर स्टारर 'जिगर' में उनका धांसू फाइट सीन देखने को मिले. अजय ने इस लव स्टोरी में कई खतरनाक एक्शन और स्टंट किए थे.
- अजय देवगन ने साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'कच्चे धागे' में भी कई धांसू एक्शन सीन किए थे. जिसमें सबसे ज्यादा पॉपुलर उनका चलती ट्रेन के पीछे भागने और उस पर चढ़ने का था.
- साल 2006 में अजय देवगन ने पहली बॉर कॉमेडी फिल्म की. इस फिल्म का नाम 'गोलमालः फन अनलिमिटेड' था. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया. इसमें भी उनकी मोटरसाइकिल पर एंट्री दिखाई गई थी.
View this post on Instagram
- अजय देवगन ने साल 2009 में एक और कॉमेडी फिल्म की. इस फिल्म का नाम 'ऑल दी बेस्ट' था. इसमें उनकी और संजय दत्त की कॉमिक टाइमिंग को काफी पसंद किया गया. फिल्म सुपरहिट हुई थी.
View this post on Instagram
- साल 2011 में अजय देवगन ने एक धांसू एक्शन फिल्म की और इसने अजय के करियर में उड़ान भरी. ये फिल्म थी सिंघम. फिल्म में उनके अपॉजिट काजल अग्रवाल थीं. - साल 2012 में आई फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में उनकी एंट्री दो घोड़े पर होती है. फिल्म में एक्शन के साथ कॉमेडी देखने को भी मिली फिल्म सुपरहिट हुई.
- साल 2014 में उन्होंने एक्शन और कॉमेडी तड़का लगी फिल्म एक्शन-जैक्शन की. हालांकि ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई.
View this post on Instagram
- इन सबके अलावा अजय देवगन ने 'बोल बच्चन', 'गोलमाल सीरीज', 'टोटल धमाल' जैसी कॉमेडी और 'तान्हाजी', 'आक्रोश', 'तेज' और 'शिवाय' जैसी एक्शन फिल्म भी की.
ये भी पढ़ें-
क्वांरटीन में 'कुमकुम भाग्य' देख रहे हैं कार्तिक आर्यन, एकता कपूर से कही ये बात
Video: शादी के बाद काम करने से किया था अनुष्का ने मना, वायरल हो रहा पुराना वीडियो