Amitabh Bachchan Birthday Wishes: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का आज जन्मदिन है. 11 अक्टूबर 2022 मंगलवार को अमिताभ पूरे 80 साल के हो गए हैं. बिग (Amitabh Bachchan Birthday) को ऐसे ही बॉलीवुड का शहंशाह नहीं कहा जाता है. अमिताभ पिछले पांच दशकों से लोगों के दिलों पर राज़ कर रहे हैं. अपने अब तक के इस फिल्म करियर में अमिताभ ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. 


अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के इस खास मौके पर उनके घर 'जलसा' उनके फैन्स की भीड़ बधाई देने के लिए उमड़ी है. वहीं सोशल मीडिया पर भी अमिताभ बच्चन को बर्थडे विश करने का सिलसिला जारी है. फैन्स से लेकर सेलिब्रिटीज तक सभी एक-एक बिग बी को अपने-अपने अंदाज में बर्थडे विश कर रहे हैं. 






अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने भी पापा को जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने एक दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिख उन्हें विश किया है. उन्होंने लेखा है- पीरा नु मैं सीने लावां, ते मैं हसदी जावां, धुप्पां दे नाल लड़ लड़ के , मैं लाभियाँ अपनीयां छावां, दुःख वि अपने सुख वि अपने ,मैं ते बस एह जाना, सब नु समझ के की करना ऐ ,दिल नु एह समझावां ,तू झूम झूम झूम झूम , तू झूम झूम झूम झूम....ये कविता लिखते हुए उन्होंने लास्ट में लिखा है - To my grand old man Happy 80th Birthday 







अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी खास अंदाज में अपना नाना को बर्थडे विश किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, तू न थकेगा कभी, न रुकेंगे कभी, तू नखें, कर, संदेश, दूत, अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ. नाना को जन्मदिन की बधाई, आपके जैसा कभी कोई नहीं था और न ही कभी होगा.



अभिनेता गजराज राव ने भी अमिताभ बच्चन को विश किया है 


 






एक्टर अजय देवगन ने अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर एक वीडियो शेयर कर खास अंदाज में उन्हें विश किया है






बॉलीवुड एक्टर और बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन ने पापा के जन्मदिन पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर अलग अंदाज में विश किया है


 






 


Amitabh Bachchan के 80वें जन्मदिन पर 'जलसा' के बाहर उमड़े फैंस, देर रात बिग बी ने भी दिया सभी को बड़ा सरप्राइज


बॉलीवुड में काम करने को लेकर बोले Fawad Khan , 'मैंने अच्छे दोस्त बनाए लेकिन अब कोई मेरे साथ काम नहीं...'