Birthday Special: बॉलीवुड में एंट्री से पहले पॉपुलर मॉडल रही हैं अनुष्का शर्मा, देखिए उनके हैरान कर देने वाले ये 5 विज्ञापन
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का आज 33वां जन्मदिन है. इस मौके पर हम आपको अनुष्का शर्मा के उन विज्ञापनों को दिखा रहे हैं, जो उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले शूट किए. इन विज्ञापनों को देखकर आप हैरान हो जाएंगे.
![Birthday Special: बॉलीवुड में एंट्री से पहले पॉपुलर मॉडल रही हैं अनुष्का शर्मा, देखिए उनके हैरान कर देने वाले ये 5 विज्ञापन happy Birthday Anushka Sharma five ads befoe entering bollywood Birthday Special: बॉलीवुड में एंट्री से पहले पॉपुलर मॉडल रही हैं अनुष्का शर्मा, देखिए उनके हैरान कर देने वाले ये 5 विज्ञापन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/01/ed16877749c04f33e0df87b3b2adfc97_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का आज जन्मदिन है. वह 33 साल की हो गई हैं. अनुष्का अपनी बेहतरीन अदाकारी, सुंदरता और पति विराट कोहली के साथ एडोरबल तस्वीरों के लिए जानी जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले वे एक पॉपुलर मॉडल थी. उन्होंने कई टीवी विज्ञापनों के लिए शूट किए थे.
अनुष्का शर्मा ने साल 2008 में आई फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, इसमें वह शाहरुख खान के अपॉजिट थीं. इसका बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 'बैंड बाजा बारात', 'एनएच 10', 'जब तक है जान', 'ए दिल है मुश्किल' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं. आज उनका जन्मदिन हैं और इस मौके पर हम आपको बॉलीवुड में आने से पहले की उनकी झलक दिखाते हैं, जो आपको हैरान कर देगी.
साबुन का विज्ञापन
साबुन के इस ए़डवर्टीजमेंट में अनुष्का काफी मासूम और बहुत ही सुंदर नजर आ रही हैं. ये अनुष्का शर्मा का सबसे पहले ऑनएयर होने वाला कमर्शियल है.
हेयर ऑइल का विज्ञापन
इस विज्ञापन में अनुष्का शर्मा शीशे में देखते हुए खुद को तैयार कर रही हैं क्योंकि कोई लड़का उन्हें शादी के लिए देखने आने वाला है. अनुष्का बाहर आती हैं और अपने सुंदर बालों और गॉर्जियस लुक से लड़के का दिल जीत लेती हैं.
अनुष्का शर्मा और रणविजय सिंह का विज्ञापन
इस टेलीकॉम विज्ञापन में अनुष्का शर्मा रणविजय सिंह को टीज करते हुए नजर आती है क्योंकि रणविजय के पास अच्छा टेलीकॉम नेटवर्क नहीं है. अनुष्का इस विज्ञापन में काफी एडोरबल लगी रही हैं.
पाउडर का विज्ञापन
इस विज्ञापन में अनुष्का शर्मा साइड रोल में थीं लेकिन उनकी खूबसूरत स्माइल ने अपनी छाप छोड़ी है.
हेयर ऑइल का विज्ञापन
इस विज्ञापन में अनुष्का शर्मा एक पत्रकार का किरदार निभाती हैं. वह न्यूजरूम में पहुंचती हैं लेकिन उनके सुंदर बाल उनकी बॉस का ध्यान अपनी ओर खींचते. उनकी बॉस ये देखकर हैरान होती है कि काम पूरा करने के बाद भी उनके बाल खराब नहीं होते. अनुष्का इस विज्ञापन में अपने बालों को फ्लॉन्ट कर रही हैं और एक्टिंग गेम भी काफी अच्छा है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)