Arjun Kapoor Birthday: मलाइका अरोड़ा से पहले उनकी ननद अर्पिता को डेट कर चुके हैं अर्जुन कपूर, श्रीदेवी संग नहीं थे अच्छे रिश्ते
Happy Birthday Arjun Kapoor: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए उनके पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे किस्से लेकर आए हैं जो अर्जुन को बाकि स्टार्स से अलग साबित करते हैं.
![Arjun Kapoor Birthday: मलाइका अरोड़ा से पहले उनकी ननद अर्पिता को डेट कर चुके हैं अर्जुन कपूर, श्रीदेवी संग नहीं थे अच्छे रिश्ते Happy Birthday Arjun Kapoor Film Ishaqzaade To Gunde Arjun Kapoor Life Interesting Unknown Facts Here Arjun Kapoor Birthday: मलाइका अरोड़ा से पहले उनकी ननद अर्पिता को डेट कर चुके हैं अर्जुन कपूर, श्रीदेवी संग नहीं थे अच्छे रिश्ते](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/26/7ffbd7a4a0368382b171ab811f85562e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Birthday Arjun Kapoor: कभी ‘इश्कजादे’ में मुस्लिम लड़की से लड़ाया इश्क, तो कभी ‘औरंगजेब’ बनकर सबको चौंका दिया, ‘गुंडे’ में दिखाई ‘गुंडई’ तो ‘2 स्टेट्स’ में पंजाबी मुंडे ने दे दिया साउथ की लड़की को दिल, अपनी ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ को भी जमकर दिखाए ‘तेवर’ तो ‘पानीपत’ की जंग से किया ‘नमस्ते इंग्लैंड’. समझ तो गए ही होंगे आप, ये कोई और नहीं ये हैं, फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर, जिन्होंने अपनी पहली फिल्म इश्कज़ादे से ही बता दिया था कि वो एक ऐसे अभिनेता हैं जिनके अंदर हर तरह के रोल निभाने की क्षमता है. 26 जून यानी आज उनका जन्मदिन है. अर्जुन कपूर 36 साल के हो गए हैं. चलिए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कई कई दिलचस्प बातें.
फिल्मी बैकग्राउंड पर नहीं मिली सीधे एंट्री
फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद अर्जुन कपूर को अभिनेता बनने के लिए खूब मेहनत करनी पड़ी. उनके पिता बोनी कपूर जाने-माने फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं, फिर भी उन्होंने इंडस्ट्री में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर कदम रखा. अर्जुन कपूर ने पहली बार डायरेक्टर निखिल आडवाणी की फिल्म ‘कल हो ना हो’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. इसके बाद सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘वॉंटेड’ और ‘नो एंट्री’ में एसोसिएट डायरेक्टर बनकर काम किया. साल 2012 में उन्होंने इश्कजादे से डेब्यू किया. ये फिल्म एक हिट फिल्म साबित हुई, और अर्जुन कपूर को इसके लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड भी मिला.
सलमान खान को मानते हैं गुरू
आपको जानकर हैरानी होगी कि अर्जुन कपूर फिल्मों में आने से पहले बहुत मोटे हुआ करते थे. उनका वजन करीब 140 किलोग्राम हुआ करता था. इस वजन को कम करने में सलमान ने उनकी बहुत मदद की. अर्जुन सलमान को अपना गुरू मानते है और उनसे बहुत प्रभावित हैं.
श्रीदेवी के साथ नहीं थे अच्छे रिश्ते
अर्जुन कपूर, बोनी कपूर और मोना शौरी के बेटे हैं. श्रीदेवी, बोनी कपूर की दूसरी पत्नी थी. सौतेली मां श्रीदेवी के साथ उनके कभी अच्छे रिश्ते नहीं रहे. वो अक्सर कहा करते थे कि श्रीदेवी उनके पिता की पत्नी है, उनकी मां नहीं है. श्रीदेवी के निधन से पहले उन्होंने सौतेली बहन जाह्नवी और खुशी से कभी बात तक नहीं की थी. लेकिन जब श्रीदेवी की अचानक मौत हो गई, तो वो एक सगे भाई की तरह अपनी सौतेली बहनों के साथ खड़े दिखाई दिए. उनके इस कदम की लोगों ने काफी तारीफ की.
12 साल बड़ी मलाइका से इश्क
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का रिश्ता अब किसी से छुपा नहीं है. मलाइका उनसे करीब बारह साल बड़ी हैं, और उनका एक बेटा भी है. उम्र के इस फासले की वजह से अक्सर उनका रिश्ता सुर्खियां बटोरता रहता है. जिस पर कमेंट करते हुए एक बार अर्जुन कपूर ने कहा था कि वो अपने पार्टनर का सम्मान करते हैं.
अर्पिता को भी कर चुके हैं डेट
मलाइका अरोड़ा से पहले भी अर्जुन कपूर के इश्क के चर्चे खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. अर्जुन कपूर ने सलमान खान की बहन अर्पिता को भी डेट किया है. यही नहीं फिल्म अभिनेत्री परिणिती चोपड़ा के साथ भी उनके इश्क के चर्चों ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)