Happy Birthday Bobby Deol- लापरवाह रवैया ले डूबा था बॉबी देओल का करियर, सलमान ने 'रेस 3' से कराया कमबैक
Happy Birthday Bobby Deol- एक दौर ऐसा भी था जब लगातार उनकी फिल्में सुपरहिट हो रही थीं लेकिन उनके लापरवाही भरे रवैया ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा था. बाद में सलमान ने ब्रेक देने के बाद बॉबी फिर से अपना करियर पटरी पर ला चुके हैं. आइए जानते हैं उनके फिल्मी करियर के बारे में-
बॉबी देओल आज अपना 51वां बर्थेड मना रहे हैं. रेस 3 से कमबैक के बाद बॉबी लगातार अपना दमखम दिखा रहे हैं. पिछले दिनों रिलीज हुई उनकी सीरिज आश्रम भी काफी पसंद की गई. 27 जनवरी 1969 को जन्मे बॉबी देओल कभी बॉलीवुड के बड़े स्टार हुआ करते थे. एक दौर ऐसा भी था जब लगातार उनकी फिल्में सुपरहिट हो रही थीं लेकिन उनके लापरवाही भरे रवैया ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा था. बाद में सलमान ने ब्रेक देने के बाद बॉबी फिर से अपना करियर पटरी पर ला चुके हैं. आइए जानते हैं उनके फिल्मी करियर के बारे में-
बॉबी ने 1977 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म 'धरमवीर' से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था. लेकिन लीडिंग हीरो के तौर पर उनकी पहली फिल्म 'बरसात' थी जो 1955 में रिलीज हुई. इस फिल्म में बॉबी के अपोजिट ट्विंकल खन्ना था. ट्विंकल ने भी इसी फिल्म से डेब्यू किया था. 8 करोड़ में बनी इस फिल्म ने करीब 20 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म में बॉबी को काफी पसंद किया गया.
1997 में रिलीज हुई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'गुप्त' को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया. इस फिल्म में बॉबी के साथ काजोल और मनीषा कोईराला मुख्य भूमिका में थीं. 10 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 25 करोड़ की कमाई की थी. ये फिल्म हिट रही थी. इस फिल्म को फिल्मफेयर अवॉर्ड में पांच कैटगरी में नॉमिनेशन मिला था. फिल्मफेयर के इतिहास में काजोल पहली अभिनेत्री हैं जिन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट वैंप/विलेन का अवॉर्ड मिला. इसी साल रिलीज हुई 'बॉर्डर', 'दिल तो पागल है' और 'परदेस' के बाद ये फिल्म चौथी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.
1998 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'सोल्जर' भी हिट रही. इस फिल्म में बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. इस फिल्म का गाने भी काफी पॉपुलर हुए. 'सोल्जर सोल्जर' और 'मेरे ख्वाबों में जो आए' (Mere Khwabon Mein Jo Aaye) गाना हिट रहा. इस फिल्म के लिए प्रीति ज़िंटा को बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. 8 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ की कमाई की. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 39 करोड़ कमाए.
2000 में बॉबी देओल फिल्म 'बादल' में रानी मुखर्जी के साथ दिखे. करीब 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 16 करोड़ की कमाई की. इसी साल बॉबी और रानी फिल्म 'बिच्छू' में भी नज़र आए. 8 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ कमाई की थी.
इसके बाद बॉबी की फिल्म 'अजनबी (18 करोड़) और 'हमराज' (17 करोड़) ने भी ठीकठाक कमाई की. यहां से बॉबी देओल का करियर ग्राफ गिरने लगा. 2004 में बॉबी देओल ने 'किस्मत', 'बर्दाश्त' और 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' जैसी फिल्में की लेकिन इन्हें खास पसंद नहीं किया गया. 2005 में आई 'टैंगो चार्ली' और 'बरसात' भी फ्लॉप रही. 10 करोड़ में बनी 'बरसात' ने 10 करोड़ की ही कमाई की थी. 2006 में 'अलग' और 'हमको तुमसे प्यार है' फिल्म भी फ्लॉप रही.
ये ऐसा दौर था जब बॉबी देओल को लगा था कि अच्छी फिल्में खुद उनके पास आएंगी. बॉबी देओल को कभी कंपटीशन का एहसास नहीं हुआ और एक के बाद एक उनकी फिल्में फ्लॉप होती चली गई. इसके बाद बॉबी के पास एक भी अच्छी फिल्म नहीं थी. हाल में बॉबी देओल ने उस दौर को याद करते हुए कहा कि यदि वह थोड़ा और सचेत रहते तो ऐसा नहीं होता. उनका कहना है कि सामान्य रवैये का उन्हें नुकसान हुआ.
इसके बाद 2007 में 'अपने' रिलीज हुई जिसमें बॉबी देओल के साथ उनके भाई सनी देओल और धर्मेंद्र भी नज़र आए. 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 22 करोड़ ही कमाए. इस वक्त तक तो बॉबी को फिल्में ऑफर होना बंद हो गईं. 2011 में 'यमला पगला दीवाना' आई जिसमें बॉबी, सनी और धर्मेंद्र साथ नज़र आए. 29 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ की कमाई की. 2013 में इसका सीक्वल 'यमला पगला दीवाना 2' रिलीज हुआ जिसने 30 करोड़ की कमाई की. 2018 में इस फिल्म की तीसरी सीरिज 'यमला पगला दीवाना- फिर से' ने 15 करोड़ की कमाई थी.
बॉबी देओल के डूबते करियर को सलमान खान ने बचाया. उन्होंने 'रेस 3' से बॉबी का कमबैक कराया. ऐसा कहा गया कि धर्मेंद्र के कहने पर सलमान ने बॉबी देओल को ब्रेक देने का फैसला किया. बॉबी की सलमान खान से भी अच्छी दोस्ती है. बॉबी ने बताया था, ''सलमान ये सब सिर्फ दोस्ती के लिए नहीं कर रहे हैं बल्कि उन्हें ये महसूस हुआ होगा कि मैं कमबैक के लिए तैयार हूं.''
View this post on Instagram
'रेस 3' के बाद बॉबी 'हाउसफुल 4' में नज़र आए. उसके बाद 'क्लास ऑफ 83' फिल्म भी उनकी आई. उन्होंने अब सीरिज में भी डेब्यू कर लिया है. आश्रम सीरिज में उन्होंने बाबा निराला का किरदार निभाया जिसे काफी पसंद किया गया.
यह भी पढ़ें-
गुस्सा आने पर घर की चीजें उठाकर फेंक देते थे दिलीप कुमार, खुद सायरा बानो ने किया था खुलासा
Phool Aur Kante से निकाल दिए गए थे Akshay Kumar, फिर फ्लॉप फिल्म से करना पड़ा था डेब्यू