Happy Birthday Govinda: इंडस्ट्री से आउट होने पर कुछ यूं छलका था गोविंदा का दर्द, कभी बॉक्स ऑफिस पर देते थे तीनों खान को टक्कर
Govinda Birthday: गोविंदा (Govinda) की गिनती 90 के दशक के टॉप एक्टर्स में होती थी. उस दौरान गोविंदा ही ऐसे एक्टर थे जो तीनों खान को (Govinda Compitite With Khans On Box Office) टक्कर दे सकते थे.
Unknown Facts About Govinda: बॉलीवुड के हीरो नंबर वन (Hero No.1) एक्टर गोविंदा (Govinda Birhthday) आज यानी 21 दिसंबर को अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. गोविंदा (Govinda) का 90 के दशक में बॉलीवुड में सिक्का चलता था. डांस हो एक्शन हो या कॉमेडी और रोमांस हर किरदार में गोविंदा ने बखूबी जलवा बिखेरा. करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) से लेकर रवीना टंडन (Raveena Tandon) तक ऐसी कई एक्ट्रेसज थीं जिनके संग गोविंदा (Govinda Superhit Jodi) की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई थी और होने दर्शकों का खूब प्यार मिला. हालांकि वक्त ने करवट ली और अब गोविंदा का करियर (Govinda Comeback) ढलान पर है, दूसरी पारी में उन्हें दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया और ना पहले जैसा फेम मिल पाया. गोविंदा (Govinda Career) कई बार अपने करियर के इस बदलाव के बारे में बात कर चुके हैं.
नब्बे के दशक के टॉप एक्टर की लिस्ट में शुमार रहे गोविंदा (90's Top Actor Govinda) अब फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिकाएं निभाते हुए भी नजर आते हैं. एक इंटरव्यू में बात करते हुए गोविंदा (Govinda Revelation) ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में जलन के चलते मेरे बारे में अक्सर लोग गलत अफवाहें उड़ाया करते हैं. खैर, समय सबका खराब होता है और मेरा भा हुआ. तारीफ का शिकार हो गया मैं. मेरे अच्छे काम, डांस और लुक की तारीफ के कारण मुझे इंडस्ट्री से आउट कर दिया गया.
View this post on Instagram
मालूम हो कॉमर्स से गोविंदा (Govinda Education) ने ग्रेजुएशन किया है और कई जगह पर नौकरी के लिए भी गए थे. हालांकि उन्हें नौकरी नहीं मिल पाई. ये भी कहा जा सकता है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि गोविंदा की किस्मत में हीरो बनना लिखा हुआ था. 80 के दशक में पहले एलविन नाम की एक कंपनी का विज्ञापन गोविंदा (Govinda Ad) को मिला और उसके बाद तन-बदन (Tan-Badan Movie) फिल्म में उन्हें हीरो बनने का मौका मिल गया, इस फिल्म में उनके साथ दक्षिण की एक्ट्रेस खुशबू (Khushbu) नजर आई थीं.
गोविंदा (Govinda) को फिल्म लव 86 (Love 86) से कामयाबी मिलनी शुरू हो गई और जल्द ही वो इंडस्ट्री में छा गए. तीनों खान को 90 के दशक में अगर कोई था जो उन्हें बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दे सके वो गोविंदा (Govinda Compitite With Khans On Box Office) थे. गोविंदा ने कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिनमें हीरो नंबर वन (Hero No. 1), हसीना मान जाएगी (Haseena Maan Jayegi), दीवाना मस्ताना (Deewana Mastana), कुली नंबर वन (Coolie No. 1), साजन चले ससुराल (Saajan Chale Sasural), हद करदी आपने (Hadh Kar Di Aapne) और शोला और शबनम (Shola Aur Shabnam) शामिल हैं.