Krushna Abhishek Facts: कॉमेडी के बेताज बादशाह कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) का आज बर्थडे है. कपिल शर्मा के शो में अलग-अलग किरदारों में नज़र आने वाले कृष्णा का जन्म 30 मई 1983 को हुआ था. घर-घर में फेमस हो चले इस कॉमेडियन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें आज हम आपको बताने जा रहे हैं. सबसे पहले सबसे मजेदार बात, क्या आप जानते हैं कि कॉमेडियन की मां अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन हैं. इसलिए जब बिग बी ने अपने बेटे का नाम अभिषेक रखा तो कॉमेडियन की मां ने भी बेटे का नाम अभिषेक रख दिया. कृष्णा अभिषेक का असली नाम अभिषेक शर्मा था.
चूंकि इंडस्ट्री में अभिषेक नाम पहले से ही था ऐसे में कॉमेडियन ने अपना नाम कृष्णा अभिषेक रख लिया था. आपको बता दें कि शुरुआत में कॉमेडियन का नाम krishna था जिसे एक मशहूर ज्योतिष की सलाह पर बदलकर Krushna किया गया था. वहीं, कृष्णा अभिषेक ने साल 2017 में एक्ट्रेस कश्मीरा शाह से शादी की थी और इनके दो बच्चे भी हैं.
आपको बता दें कि एक्टर गोविंदा, कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के मामा हैं. वहीं, कॉमेडियन की बहन आरती सिंह भी टीवी इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस है, साथ ही रागिनी खन्ना और सौम्या सेठ कृष्णा की कजिन हैं.
बता दें कि कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा के बीच पिछले दिनों काफी विवाद हुआ था जिसके चलते यह दोनों खासी चर्चाओं में आ गए थे. बात करें करियर की तो कृष्णा अभिषेक कई क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में भी काम कर कर चुके हैं. इनमें तमिल, मराठी और भोजपुरी सिनेमा शामिल है.
Sidhu Moose Wala: कौन थे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला? जिनकी दिन दहाड़े गोली मारकर कर दी गई हत्या