बॉलीवुड एक्ट्रेस मिथिला पालकर आज 12 जनवरी को अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनके इस स्पेशल डे पर बॉलीवुड ही नहीं उनके फैंस भी उन्हें खूब विश कर रहे हैं. मिथिला पालकर का जन्म मुंबई में एक मराठी परिवार में 12 जनवरी 1993 को हुआ था.


कई मराठी शॉर्ट फिल्मों में आ चुकी हैं नजर


मिथिला ने यूट्यूब वेब सीरीज ‘ गर्ल इन द सिटी’ से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. वह कई मराठी शार्ट फिल्मों में और नेटफिलिक्स की सीरीज में नजर आ चुकी हैं. मिथिला को साल 2016 में पिच परफेक्ट और अन्ना केंड्रिक के कप सॉन्ग से इंस्पायर “कप सॉन्ग” के अपने वर्जन से पहचान मिली था. इस गाने का टाइटल हाय चाल तुरु तुरु था, मिथिला के इस सॉन्ग को 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे.


साल 2014 में शुरू किया था फिल्मों में करियर


जहां तक फिल्मों में करियर की बात है कि मिथिला ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत साल 2014 में आई मराठी शॉर्ट फिल्म माझा हनीमून से की थी. इस शॉर्ट फिल्म को मुंबई फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया था. वहीं मिथिला की पहली हिंदी फिल्म कट्टी-बट्टी थी. इस फिल्म का डायरेक्शन निखिल आडवाणी ने किया था. फिल्म में मिथिला ने इमरान खान की बहन का रोल प्ले किया था. हालांकि फिल्म बॉक्स आफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई.


यूट्यूब वेबसीरीज गर्ल इन द सिटी से मिली पहचान


मिथिला को असली पहचान यूट्यूब वेबसीरीज गर्ल इन द सिटी से मिली थी. साल 2018 में मिथिला मलयालम सुपरस्टार दालुकर सलमान के अपोजिट फिल्म कारवां में भी नजर आई थीं. मिथिला ने जिन भी प्रोजेक्ट्स में काम किया उनमें उनके काम की काफी तारीफ हुई.


काजोल के साथ त्रिभंगा में आएंगी नजर


मिथिला पालकर काजोल के साथ फिल्म त्रिभंगा में महत्वपूर्ण रोल निभाती नजर आएंगी. मिथिला इस फिल्म में काजोल की बेटी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है वहीं फिल्म 15 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें


The Immortal Ashwatthama: अश्वत्थामा की पूरी कहानी, महाभारत का युद्ध और उससे जुड़े रहस्य


शाहरुख खान को फिल्म की स्टोरी सुनाने के लिए इस फिल्म मेकर ने 'मन्नत' के बाहर डाला डेरा, ऐसी है किंग खान की दीवानगी