Happy B'day Mrunal Thakur: टीवी की 'बुलबुल' से लेकर 'जर्सी' की 'विद्या राव' तक... कुछ ऐसा रहा मृणाल ठाकुर का फिल्मी सफर
Mrunal Thakur B'day: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर आज 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. मृणाल ठाकुर के बर्थडे पर जानिए एक्ट्रेस का टीवी से लेकर बॉलीवुतक का सफर....
Mrunal Thakur Birthday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) का जन्मदिन है. मृणाल अपना 30वां बर्थडे (Mrunal Thakur Birthday) सेलिब्रेट कर रही हैं. सुबह से ही उनके चाहने वालों के बधाईओं का सिलसिला जारी है. मृणाल ठाकुर का नाम आज बी टाउन की जानी मानी एक्ट्रेस में शामिल है. लेकिन टीवी से अपना सफर शुरू कर यहां तक पहुंचना उनके लिए कोई आसान नहीं था. आज हम आपको उनके बर्थडे पर मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur Movies) के टीवी से फिल्मी सफर के बारे में बता रहे हैं.
मृणाल ठाकुर का जन्म 1 अगस्त 1992 में महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था. एक्ट्रेस ने मुंबई के किशनचिंद चेल्लाराम कॉलेज से मास मीडिया की पढ़ाई की हुई है. वहीं अपने करियर की बात करे तो मृणाल ठाकुर ने साल 2012 में सीरियल 'मुझसे कुछ कहती....ये खामोशियां' से एक्टिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था. इसके बाद भी मृणाल कई टीवी सीरियल्स में नजर आईं लेकिन कुछ खास पहचान नहीं बना पाईं.
इसके बाद मृणाल फेमस टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में नजर आईं. कुमकुम भाग्य में मृणाल ने लीड एक्ट्रेस सृति झा की छोटी बहन बुलबुल का किरदार निभाया. बुलबुल के किरदार में मृणाल ने घर-घर में अपनी खास पहचान बना ली. इसके बाद एक्ट्रेस साल 2016 में शरद चंद्र त्रिपाठी संग नच बलिए का भी हिस्सा रहीं.
मृणाल लगातार अपने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करती रहीं और फिर एक दिन साल 2018 में उन्होंने इंडो अमेरिकन फिल्म 'लव सोनिया' साइन किया. जिसमें उनके किरदार को काफी सराहा गया. इसके बाद साल 2019 में मृणाल जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस में नजर आई. 'बाटला हाउस' के बाद एक के बाद एक मृणाल को फिल्मों के ऑफर मिलने लगे.
View this post on Instagram
इसके बाद मृणाल ठाकुर साल 2020 में घोस्ट स्टोरी, साल 2021 में तूफान और हाल ही में मृणाल ने शाहिद कपूर के साथ 'जर्सी' में लीड किरदार में नजर आई है. वही उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो मृणाल ठाकुर जल्द ही साउथ फिल्म 'सीता रामम' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा ही मृणाल हुमा कुरैशी संग फिल्म 'पूजा मेरी जान' में भी नजर आने वाली हैं.
Liger Promotion: विजय देवरकोंडा को देख फीमेल फैन हुई बेहोश, बीच में रोकना पड़ा फिल्म का प्रमोशन