Happy Birthday: झोपड़पट्टी में रहने वाले निरहुआ के पास आज है करोड़ों की प्रॉपर्टी, जानिए क्या-क्या शौक रखते हैं
2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान निरहुआ ने चुनावी हलफनामें में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था. जिसके मुताबिक वह 5 करोड़ 93 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. निरहुआ को महंगी गाड़िया बहुत भाती हैं. चुनावी हलफनामें के मुताबिक निरहुआ के पास रेंज रोवर और फॉर्च्यूनर कारें हैं.
![Happy Birthday: झोपड़पट्टी में रहने वाले निरहुआ के पास आज है करोड़ों की प्रॉपर्टी, जानिए क्या-क्या शौक रखते हैं Happy Birthday: Nirhua, who spent his childhood in poverty, has property worth crores today Happy Birthday: झोपड़पट्टी में रहने वाले निरहुआ के पास आज है करोड़ों की प्रॉपर्टी, जानिए क्या-क्या शौक रखते हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/02182623/dinesh-lal-yadav.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव का आज (2 फरवरी) बर्थडे है. वे 42 साल के हो गए हैं. बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले निरहुआ ने काफी मेहनत के बाद भोजपुरी फिल्मों में अपने नाम का डंका बजवाया. वह बचपन में झोपड़पट्टी में रहा करते थे. घर में खाने की काफी दिक्कत थी लेकिन निरहुआ ने कड़ी मेहनत की और उसी का नतीजा है कि आज वे भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं और आलीशान घर में रहते हैं.
एक फिल्म के लिए 50 लाख फीस लेते हैं निरहुआ
2 फरवरी 1979 को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पैदा हुए निरहुआ गरीबी में पले-बढ़े. लेकिन आज वह भोजपुरी के महंगे स्टार में से एक हैं. वह एक फिल्म के लिए 50-50 लाख रुपये फीस लेते हैं. निरहुआ ने अपनी मेहनत के दम पर भी काफी बैंक बैलेंस भी बना लिया है और उनकी कई प्रपर्टी भी हैं. वे आज एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनका मुंबई के अंधेरी में भी एक लग्जरी फ्लैट है. बता दें कि निरहुआ तकरीबन 4.6 करोड़ की अचल संपत्ति के मालिक हैं. इतना ही नहीं उनके पास 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.
5 करोड़ 93 लाख की संपत्ति के मालिक हैं निरहुआ
2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान निरहुआ ने चुनावी हलफनामें में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था. जिसके मुताबिक वह 5 करोड़ 93 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. हलफनामे के अनुसार निरहुआ के पास 1 करोड़ 28 लाख रुपए की चल संपत्ति और 4 करोड़ 60 लाख रुपए की अचल संपत्ति है. उस वक्त निरहुआ पर 54 लाख रुपये की देनदारी भी थी. निरहुआ के पास गांव में भी जमीन है. जानकारी के मुताबिक के पास कुल एक करोड़ की कृषि भूमि भी है.
कारों और बाइक का शौक रखते हैं
निरहुआ अब जब भोजपुरी के सुपरस्टार हैं तो वाजिब सी बात है कि उनके शौक भी महंगे ही होंगे. वैसे बता दें कि निरहुआ को महंगी गाड़िया बहुत भाती हैं. चुनावी हलफनामें के मुताबिक निरहुआ के पास रेंज रोवर और फॉर्च्यूनर कारें हैं. फॉर्च्यूनर की कीमत 10 लाख रुपए है और रेंज रोवर की कीमत 42 लाख रुपए है. निरहुआ को बाइक्स का भी काफी शौक है. उनके पास पल्सर बाइक है. इतना ही नहीं निरहुआ के पास 16 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वैलरी भी है.
आम्रपाली दुबे से अफेयर की हैं चर्चा
निरहुआ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. हालांकि वो शादी शुदा है लेकिन वे आमप्राली दुबे के साथ रिलेशनशिप में बताए जाते हैं. चर्चा तो ये भी है कि जल्द ही दोनों सात फेरे ले सकते हैं. अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो निरहुआ ही बता सकते हैं. वैसे निरहुआ के दो बेटे भी हैं आदित्य और अमित. दोनों बच्चे अपनी मां के साथ मुंबई में ही रहते हैं.
भोजपुरी गाने 'निरहुआ सटल रहे' से फेमस हुए.
निरहुआ भोजपुरी गाने 'निरहुआ सटल रहे' से फेमस हुए. सिंगिंग से करियर शुरू करने वाले निरहुआ ने साल 2006 में ‘चलत मुसाफिर मोह लियो रे’ से बतौर फिल्मी करियर शुरू किया था. इसके बाद साल 2008 में फिल्म ‘निरहुआ रिक्शा वाला’ हिट साबित हुई और दिनेश लाल यादव निरहुआ की किस्मत चमक गई. इस फिल्म के बाद दिनेश लाल यादव के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी. वह अब तक 50 फिल्मों में काम कर चुके हैं.
साल 2019 में राजनीति में भी किस्मत आजमाई
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जरिए पूर्वांचल में दबदबा रखने वाले दिनेश लाल यादव ने साल 2019 में राजनीति में भी किस्मत आजमाई. उन्होंने लखनऊ में 27 मार्च 2019 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन की थी. राजनीति में शामिल होने के बाद बीजेने के टिकट पर उन्होंने आजमगढ़ से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
![Happy Birthday: झोपड़पट्टी में रहने वाले निरहुआ के पास आज है करोड़ों की प्रॉपर्टी, जानिए क्या-क्या शौक रखते हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/05232125/pjimage-22.jpg)
ये भी पढ़ें
ड्रेस बनी जाह्नवी कपूर के लिए मुसीबत, शेयर की दिलचस्प तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)