Pankaj Tripathi की इन 5 Performances को भूल पाना है बेहद मुश्किल, आपने भी जरूर देखी होंगी ये फिल्में
Pankaj Tripathi Five Best Performances: पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं जिनकी अदाकारी के करोड़ों लोग कायल हैं.
Pankaj Tripathi Five Best Performances: पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) आज 5 सितंबर को अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी दमदार अदाकारी की वजह से आज पंकज (Pankaj Tripathi) करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. 'मिर्जापुर' हो या फिर 'स्री' उन्होंने हर किरदार में जान डाली है. चलिए पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के जन्मदिन के अवसर पर एक नजर डालते हैं उनके सबसे बेहतरीन किरदारों पर.
GURGAON: निर्देशक शंकर रमन की फिल्म 'गुड़गांव' में पंकज त्रिपाठी ने शानदार काम किया. फिल्म में पंकज, एक ब्रैंडो-एस्क बिजनेस टाइकून की भूमिका में दिखाई दिए. ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी.
KAAGAZ: अगर फिल्म 'कागज' को देखा जा सकता है, तो सिर्फ पंकज त्रिपाठी की वजह से. 'कागज' उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति की एक बहुत ही अजीबोगरीब और मार्मिक कहानी है, जिसने अपनी जिंदगी के 18 साल ये साबित करने में लगा दिए कि वो जिंदा है.
GUNJAN SAXENA-THE KARGIL GIRL: इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने जाह्नवी कपूर के पिता की भूमिका निभाई है. वह अपनी बेटी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तैयार करते हैं. इस फिल्म में अपने काम से एक्टर ने सबका दिल जीता.
MIMI: पंकज की कॉमिक टाइमिंग के बारे में हर कोई जानता है. कृति सेनन की फिल्म 'मिमी' पंकज त्रिपाठी के दमदार अभिनय के बिना अधूरी ही रह जाती. कृति सेनन के साथ पंकज की यह दूसरी फिल्म थी. इससे पहले दोनों 'बरेली की बर्फी' में काम कर चुके हैं.
NEWTON: इस ओवररेटेड फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने लोगों को खूब एंटरटेन किया. लीड रोल में राजकुमार राव ने भी बढ़िया काम किया था.
यह भी पढ़ेंः
Bigg Boss OTT: Raqesh Bapat की उम्र को लेकर Shamita Shetty ने किया कमेंट, कहा 'तुम सिर्फ43 के हो...'